Naagin: छोटे पर्दे यानी टेलीविजन इंडस्ट्री में स्टार होना कोई आम बात नहीं है। एक एक्टर की जिंदगी में पता नहीं होता कि उन्हें कब काम मिलेगा और कब उन्हें घर बैठना भी पड़ सकता है। टीवी की दुनिया में कई ऐसी एक्ट्रेस आईं जो अपने पहले ही शो से हिट हो गईं। लेकिन कई ऐसी भी एक्ट्रेसेस हैं जो हिट होने के बाद कहां गायब हो गईं किसी को खबर ही नहीं हुई। कहते हैं स्टार बनने के बाद हर कोई लग्जरी लाइफ जीता है। लेकिन कभी-कभी ऐसा वक्त भी आता है कि स्टार कम आम हो जाए पता ही नहीं चलता। आज हम आपको टीवी नागिन (Naagin) के बारे में बताने जा रहे है जो अपने पहले शो से हिट तो हुई लेकिन उनकी जिंदगी में कुछ ऐसा हुआ कि वो पाई-पाई को मोहताज हो गईं।
पाई-पाई को मोहताज हो गई थी टीवी की Naagin
ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि टीवी की पहली नागिन (Naagin) यानी सायंतनी घोष (Sayantani Ghosh) हैं। सायंतनी टीवी के जाने-माने चेहरे में से एक हैं। उन्होंने टीवी की पहली नागिन के तौर पर अपनी पहचान बनाई। इस रोल ने सायंतनी को घर-घर फेमस कर दिया था। लेकिन एक वक्त पर उनका हाल ऐसा हो गया था कि उन्हें अपना घर बेचना पड़ा था। जब उनका शो बंद हुआ तो उन्हें दूसरा शो नहीं मिल रहा था। उन्हें डेढ़ साल घर बैठना पड़ा था।
एक्ट्रेस को नहीं मिल रहा था काम
एक इंटरव्यू के दौरान सायंतनी घोष (Sayantani Ghosh) ने बताया था कि नागिन (Naagin) में सक्सेस हासिल करने के बाद भी उन्हें काम के लिए भटकना पड़ रहा था। सायंतनी ने कहा था कि मेरे संघर्ष की कहानी मेरा पहला मौका हासिल करने और नागिन के सात एक सफल फैनबेस बनाने के बारे में नहीं है। उस रोल के बाद मुझे अलग तरह के रोल ही नहीं मिल रहे थे। सायंतनी ने बताया कि इस शो के बाद उन्हें भारी वित्तीय संकट से गुजरना पड़ा था, जिसकी वजह से उन्हें पाई-पाई को मोहताज होना पड़ा था। 24 साल की उम्र में उन्होंने नागिन किया था। 2 साल में उनके पास घर, गाड़ी सब कुछ हो गया था। लेकिन शो बंद होने के बाद एक्ट्रेस का सबकुछ खत्म हो गया। वो अपने दोस्तों से अपना दर्द बांटती थीं और चिंता जाहिर करती थीं तो वो कहते थे, चिल तुझे दूसरा शो मिल जाएगा।
गिल और यशस्वी का करियर एक साथ खत्म करने आया ये खतरनाक ओपनर! 200 ऊपर की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन
एक्ट्रेस को बेचना पड़ा था घर-गाड़ी
सायंतनी घोष (Sayantani Ghosh) ने कहा, पूरी इंडस्ट्री ने मुझे नोटिस किया कि बंगाल की एक लड़की आई है और दो साल में मैं ऊंचाइंयों पर थी। मेरे पास अपनी गाड़ी थी, मेरा अपना घर था और कागज पर मेरे पास तीन और घर थे। लेकिन डेढ़ साल के अंदर ही मुझे किराए के अपार्टमेंट में जाना पड़ा क्योंकि वो बुरा समय था, जिसे मैंने देखा,सब कुछ बेचना पड़ा क्योंकि दुर्भाग्य से नागिन (Naagin) खत्म हो गया था। इंडस्ट्री ने तब अलग तरीके से व्यवहार किया। सायंतनी ने बताया कि लोग इमेज बना लेते हैं। इंडस्ट्री में लोगों को लगता है कि अगर एक तरह का रोल किया है तो वो उसी तरह का ही रोल करेगी। एक इमेज से निकलने और दूसरा शो मिलने में टाइम लग जाता है और वही उनके साथ हुआ। हालांकि,अब फिर से सायंतनी ने टीवी पर वापसी कर ली है और वो कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: पत्नियों के सताए हुए हैं ये 5 सितारें, हालत देख खुद कोर्ट को आया तरस, लिस्ट में शिखर धवन का नाम भी है शामिल