साउथ में 700 करोड़ कमाने वाली, बॉलीवुड में नहीं बन पाई हीरोइन, सिर्फ आइटम गर्ल की रह गई पहचान

Actress: साउथ की फिल्मों को लोग खूब पसंद करते हैं। बाहुबली और पुष्पा जैसी फिल्मों को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। इन फिल्मों ने जहां 1000 करोड़ की कमाई की और कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। इस वजह से इन फिल्मों में काम करने वाले सितारों को भी एक नई पहचान मिली।

लेकिन, इनमें एक एक्ट्रेस (Actress) ऐसी भी हैं जिसको साउथ की रिकार्ड तोड़ कमाई करने वाली फिल्म से कोई खास फायदा नहीं हुआ, ये एक्ट्रेस कई सारी फिल्में करने के बाद भी बॉलीवुड में अपनी जगह नहीं बना पाई।

13 साल की उम्र से फिल्में कर रही हैं Actress

Tamannaah Bhatia

जिस फेमस एक्ट्रेस (Actress) के बारे में हम बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि तमन्ना भाटिया हैं। बता दें कि एक्ट्रेस ने 13 साल की उम्र में एक्टिंग करना शुरु कर दिया था और 16 साल की उम्र में एक्टिंग करियर की शुरुआत कर ली थी। इसके बाद एक्ट्रेस तेलुगु, तमिल और बॉलीवुड में 85 फिल्मों से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया। लेकिन इसके बाद भी तमन्ना इंडस्ट्री में अपनी कुछ खास पहचान नहीं बना पाईं।

इंडस्ट्री में पहचान नहीं बना पाई Actress

Tamannaah Bhatia

एक्ट्रेस (Actress) तमन्ना भाटिया ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी एक्टिंग लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई। एक्ट्रेस को कई फिल्मों में साइड रोल मिला और यही वजह रही कि उन्हें इंडस्ट्री में पहचान नहीं मिल सकी। इसी के साथ 1,000 करोड़ की फिल्म बाहुबली 2 द कन्वक्लूजन, बाहुबली द बिगिनिंग में भी एक्ट्रेस ने साइड किरदार निभाया और इस वजह से इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में काम करने का भी उन्हें कोई खास फायदा नहीं हुआ।

वहीं फिल्म स्त्री 2 में एक्ट्रेस अपने आइटम सॉन्ग आज की रात से धमाल मचा दिया। उनका ये कैमियो लोगों को काफी पसंद आया। जिसे देखकर लोग कहने लगे कि वह इंडस्ट्री में बस एक आइटम गर्ल बनकर रह गई हैं।

ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में है Actress

Tamannaah Bhatia-Vijay Verma

एक्ट्रेस (Actress) तमन्ना भाटिया अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहीं। एक्ट्रेस का नाम कई लोगों के साथ जुड़ चुका है। इन दिनों वह एक्टर विजय वर्मा संग अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में थी। बता दें कि फिल्म लस्ट स्टोरीज के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए। इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और प्यार हो गया।

दोनों करीब एक साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, और खुलेआम एक साथ स्पॉट किए जाते थे। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। हालांकि, इसे लेकर अभी दोनों में से किसी की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।

ये भी पढ़ें: ‘छावा’ देखने के बाद ग्रामीणों पर सवार हुआ खजाने का भूत, सोने-चांदी के सिक्कों के लिए 24 घंटे खेतों की कर रहे हैं खुदाई

3-5 नहीं बल्कि ICC प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब पाने के दावेदार हैं ये 10 खिलाड़ी, लिस्ट में 4 भारतीयों का नाम शामिल