Posted inक्रिकेट

बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों की शादी के बाद बर्बाद हो गयी ज़िन्दगी, अलग होते हुए बनाई पहचान

बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों की शादी के बाद बर्बाद हो गयी ज़िन्दगी, अलग होते हुए बनाई पहचान

बॉलीवुड में लव अफेयर और ब्रेकअप होना एक आम बात सी हो चुकी हैं। कब किस सितारे का रिश्ता किसी से  जुड़ जये या टूट जाये कहा नही जा सकता है, अक्सर हम यहां इन जोड़ियों को बनते और टूटते देखते हैं। लेकिन कभी बात काफी सीरियस भी हो जाती है. आज हम आपको कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनका तलाक के बाद काफी बुरा हाल हुआ था। आईये जानते है उन अभिनेत्रियो के बारे में.

मलाईका अरोड़ा

एक्ट्रेस मलाईका अरोड़ा ने अरबाज खान से शादी की थी.शादी के 10 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया. अरबाज के साथ रहते हुए मलाइका की जिंदगी बेहद तनावर्पूण हो गई थी. मलाइका के फिटनेस के आज लोग दिवाने हैं. लेकिन शादी के बाद ऐसा नहीं था उस वक्त उनका करियर भी बिल्कूल बंद सा हो गया था, लेकिन अरबाज से अलग होने के बाद मलाइका बेहद खुश दिखती है. फिलहाल मलाइका अरोड़ा इन दिनों अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं.

करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर का करियर शानदार रहा. करियर के उच्चाइयों पर रहते हुए करिश्मा ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की. इसके बाद उन्होने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया. लेकिन पति से भी उन्हे वो प्यार नहीं मिल सका. करिश्मा से मारपीट से लेकर कई खबरे सामने आती रहीं हालाकि 2016 में दोनो के बीच तलाक की नौबत आ गई और वो अलग हो गए. इसके बाद करिश्मा ने ना केवल अपने बच्चो को संभाला बल्कि अपनी करियर में भी वापसी की है.

रश्मि देसाई

रश्मि और नंदीश ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, 12 फरवरी 2012 में शादी की थी. वहीं शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच परेशानियां शुरू हो गईं थीं. रश्मि नंदीश का घर छोड़कर कहीं और शिफ्ट हो गई थीं. और बाद में 2016 में आखिरकार इन दोनों का तलाक हो गया. इसका असर रश्मि के करियर पर भी पड़ा साथ ही वह मांसिक तौर पर भी वो बेहद परेशान नजर आई. लेकिन अब रश्मि अपनी जिन्दगी में बेहद खुश नजर आती है.

जेनिफर विंगेट

टीवी जगत की फैमस अभिनेत्री जेनिफर विंगेट ने अपने करियर में ये बहुत से टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं. जेनिफर विंगेटने साल 2012 में मशहूर अभिनेता करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी. लेकिन मात्र 2 साल में दोनों अलग हो गए और करण ने बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बासु के साथ शादी कर ली, इस बात का जेनिफर विंगेट को बड़ा धक्का लगा। लेकिन अब वे अपने आपको काम में व्यस्त रखती है.

महिमा चौधरी

फिल्म परदेस से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ली थी। साल 2006 में महिमा चौधरी की शादी बॉबी मुखर्जी से हुई। लेकिन 7 साल बाद ही यानी कि साल 2013 में इन दोनों का तलाक हो गया. इन दोनों की एक बेटी भी है.

Exit mobile version