Avatar 3: एम्स कैमरून की अवतार 3 यानी अवतार: फायर एंड ऐश 2025 की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है। साल 2009 में आई ‘अवतार’ की इस फ्रेंचाइजी को लेकर लोगों में एक अलग तरह का उत्साह है। ‘अवतार 3’ (Avatar 3) का ट्रेलर अगले हफ्ते रिलीज होने वाला था।
लेकिन उससे पहले ही पूरा ट्रेलर सोशल मीडिया पर लीक हो गया. कमाल की बात ये है कि इस लीक हुए ट्रेलर ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। इसी बीच चलिए आगे जानते हैं कब रिलीज होगी मूवी?
ट्रेलर हुआ लीक
ALERT‼️The First Official Avatar 3🔥 Trailer👀 should finally be released and coming out on July 23th‼️‼️
Just so excited for it fr😊❤️🔥, hope it will be good✊️🙏
Who’s also really excited for the Trailer ?#Avatar3 #avatar3fireandash #AvatarFireAndAsh #avatar #AvatarMovie pic.twitter.com/qNRJN2oxfc— Johnny The Kid.Official (@JohnnyTheKid_03) July 21, 2025
‘अवतार 3’ (Avatar 3) का लीक हुआ ट्रेलर दो मिनट 30 सेकंड लंबा था। ऐसा इसलिए क्योंकि जैसे ही मेकर्स को इसके लीक होने की खबर मिली, उन्होंने तुरंत एक्शन लिया और इसे हर जगह से हटवा दिया। ‘अवतार 3’ की भव्यता पहली ही फ्रेम से साफ़ दिखाई देती है। ट्रेलर में कुछ जाने-पहचाने दृश्य दिखाई देते हैं.
कुछ ऐसे नज़ारे जो पिछली फिल्मों में दिखाए जा चुके हैं। हरे-भरे जंगल, गहरे नीले समुद्र। लेकिन इस बार कैमरून हवा में मौजूद चीज़ों की खोज कर रहे हैं.हवा में नए-नए बसेरे खोजे जा रहे हैं. उड़ते हुए शानदार जीव, तैरते पहाड़ और हवाई युद्ध।
इस बार दिखेगा कुछ अलग
ये सारे दृश्य आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाते हैं. इन्हें देखकर इतना तो तय है कि इसे थिएटर में देखने का अनुभव कमाल का होगा। इस बार पेंडोरा ग्रह पर कई नई प्रजातियाँ देखने को मिलेंगी और कुछ पुराने किरदार भी लौटेंगे। पेंडोरा के लोगों का संघर्ष भी इस भाग में देखने को मिलेगा। इस ट्रेलर की सबसे खास बात है इसके विजुअल्स की भव्यता, उन्नत तकनीक और समृद्ध कहानी। जेम्स कैमरून इन सबमें माहिर हैं. अवतार फ्रैंचाइज़ी की तीसरी किस्त में, वह इन सीमाओं को तोड़ते हुए नज़र आ रहे हैं.
जेम्स पहले भी कई इंटरव्यूज़ में कह चुके हैं कि अवतार: फायर एंड ऐश इस फ्रैंचाइज़ी की सबसे महत्वपूर्ण फ़िल्म है। यह लीक हुआ ट्रेलर उनकी बात को सच साबित करता है।
कब रिलीज होगी Avatar 3?
First concept for ‘AVATAR 3’
In theaters December 2025. pic.twitter.com/UjL7Pi04kX
— DiscussingFilm (@DiscussingFilm) August 10, 2024
‘अवतार 3’ (Avatar 3) पहले 20 दिसंबर, 2024 को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन फिर इसे टाल दिया गया। अब यह 19 दिसंबर, 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। हॉलीवुड में यह रणनीति तेज़ी से लोकप्रिय हो रही है। हाल ही में क्रिस्टोफर नोलन ने अपनी फ़िल्म ‘द ओडिसी’ के ट्रेलर को ‘सुपरमैन’ के साथ जोड़कर यही तरीका अपनाया।
Also Read…शोएब मलिक के बाद अब ये पाकिस्तानी स्टार भी निकला बेवफा, लीक हुईं प्राइवेट PHOTOS से मचा बवाल”