Posted inबॉलीवुड

इस फिल्म के रिलीज होते ही बर्बाद हुआ था बॉलीवुड की इन 3 हीरोईनों का करियर, बनी थी बिगेस्ट डिजास्टर 

The-Careers-Of-These-3-Bollywood-Heroines-Were-Ruined-As-Soon-As-This-Film-Was-Released

Bollywood: बॉलीवुड (Bollywood) में कई ऐसी फिल्में रिलीज होती है जो रिलीज होते ही सक्सेस हो जाती हैं और कई ऐसी होती है जो डिजास्टर बन जाती है। ऐसी ही एक फिल्म (Film) कई साल पहले रिलीज हुई थी जो रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही फुस्स गई थी। इस फिल्म में एक या दो नहीं बल्कि तीन हीरोईनें थीं। चलिए आपको बताते हैं कौन सी है वो फिल्म…

साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म

बता दें कि ये फिल्म (Film) साल 2008 में रिलीज हुई थी। फिल्म क्रिटिक्स के लिए ये फिल्म किसी बुरे सपने से कम नहीं थी। इस फिल्म (Film) के राइटर, गीतकार और प्रोड्यूसर कमाल राशिद खान (केआरके) (kamal Rashid Khan) थे। इस फिल्म का नाम देशद्रोही था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप हुई थी। लेकिन इस फिल्म के बाद केआरके का करियर चल पड़ा। हालांकि केआरके के लिए ये मैटर नहीं करता कि वो विवादों की वजह से लाइमलाइट में है या फिर अपने काम की वजह से।

बर्बाद हुआ था एक साथ इन तीन एक्ट्रेसेस का करियर

बता दें कि केआरके (KRK) की इस फिल्म (Film) में एक या दो नहीं बल्कि तीन  हीरोईनों ने अपनी किस्मत दांव पर लगा दी थी। इस फिल्म में ग्रेसी सिंह (Gracy Singh), ऋषिता भट्ट (Rishta Bhatt)  और किम शर्मा (Kim Sharma) तीनों थी। लेकिन फिल्म तो फ्लॉप हुई और इन तीनों हसीनाओं का करियर भी डूब गया। इस फिल्म में केआरके के अलावा जितने भी सितारे नजर आए थे वो सभी काम को तरस रहे हैं।

फिल्म का बजट था 3 करोड़

केआरके की फिल्म (Film) ‘देशद्रोही’ का बजट 3 करोड़ था, जबकि फिल्म का कलेक्शन 58 लाख तक का हुआ था और वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीबन 89 लाख था। जैसे ही फिल्म रिलीज हुई तो लोगों का फिल्म को देखकर दिमाग ही चकरा गया था। ये फिल्म (Film) लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आई थी। यहां तक कि महाराष्ट्र में इस फिल्म पर 2 महीने तक बैन लगा दिया था। फिल्म केआरके इन दिनों किसी भी रिलीज हुई फिल्म को रेटिंग देते हैं और अपने बेतुके बयानों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के हर एक खिलाड़ी को कैसे मिलता है जर्सी नंबर?, जानिए विराट से लेकर युवराज तक की अनोखी ‘नंबर’ कहानी

अगर बारिश की वजह से दोनों सेमीफाइनल मैच हुए रद्द, तो इन 2 टीमों को घोषित किया जाएगा फाइनलिस्ट, ICC ने किया ऐलान

Exit mobile version