Posted inबॉलीवुड

उम्र में अपने पतियों से बड़ी हैं अंबानी परिवार की बहुएं, छोटी बहु राधिका मर्चेंट की उम्र जानकर तो उड़ जाएंगे आपके होश

The-Daughters-In-Law-Of-The-Ambani-Family-Are-Older-Than-Their-Husbands-You-Will-Be-Shocked-To-Know-The-Age-Of-Younger-Daughter-In-Law-Radhika-Merchant

Ambani Family: भारत के सबसे पॉपुलर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का परिवार इन दिनों अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट की शादी को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। गुजरात के जामनगर में अनंत और राधिका का पहला प्री- वेडिंग फंक्शन हुआ था जो काफी लाइमलाइट में रहा था। वहीं हाल ही में इस जोड़ी का दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन इटली में हो रहा है। अंबानी परिवार सहित कई वीआईपी गेस्ट इस प्री वेडिंग फंक्शन में शामिल हुए थे। वहीं अंबानी परिवार इन दिनों अनंत अंबानी की शादी से ज्यादा अपनी बहुओं को लेकर चर्चा में बना हुआ है। जिसकी वजह जानकर आपको हैरानी होगी। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

Ambani Family की बहुए हैं पतियों से उम्र में बड़ी

हाल ही में अंबानी परिवार (Ambani Family) के छोटे बेटे अनंत अंबानी का दूसरी प्री-वेडिंग फंक्शन इटली में क्रूज पर हुआ। राधिका मर्चेंट जल्द ही अंबानी फैमिली का सदस्य बनने वाली हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंबानी परिवार की कुछ बहुएं ऐसी हैं, जो अपने पतियों से उम्र में बड़ी हैं। चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि कौन-कौन वो बहुएं हैं,जो अपने पतियों से बड़ी हैं।

टीना अंबानी

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है अपने समय में फेमस एक्ट्रेस रहीं टीना अंबानी का। टीना मुकेश अंबानी के छोटे भाई और बिजनेसमैन अनिल अंबानी की पत्नी और अंबानी परिवार (Ambani Family) की बहू हैं। टीना का का जन्म 11 फरवरी 1957 को हुआ था और वे 67 साल की हैं। वहीं अनिल अंबानी का जन्म 4 जून 1959 को हुआ था और वे 64 साल के हैं। इन दोनों के बीच लगभग 2 साल 4 महीने का फासला है।

श्लोका मेहता

मुकेश अंबानी के बड़े बेटे यानी अंबानी परिवार (Ambani Family) की बड़ी बहु श्लोका मेहता का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। अनंत अंबानी के बड़े भाई आकाश अंबानी ने साल 2019 में श्लोका मेहता से शादी रचाई थी। बता दें कि श्लोका भी आकाश से उम्र में बड़ी हैं। श्लोका का जन्म 11 जुलाई 1990 में हुआ था और इस हिसाब से उनकी उम्र 33 साल है। जबकि उनके पति और मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी का जन्म 23 अक्टूबर 1991 में हुआ और वह अपनी पत्नी से एक साल छोटे हैं।

राधिका मर्चेंट

अंबानी परिवार (Ambani Family) की होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो रहा है। बता दें कि राधिका भी अनंत से उम्र में बड़ी हैं। राधिका की डेट ऑफ बर्थ 18 दिसंबर 1994 है और उनके मंगेतर अनंत अंबानी का जन्म 10 अप्रैल 1995 में हुआ है। जिसके मुताबिक राधिका अनंत से करीब 5 महीने बड़ी हैं।

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, फिट नहीं हो सके हैं कप्तान, पहला मैच खेलने पर संशय

युवराज सिंह को मिली कप्तानी, रैना-इरफान और भज्जी की भी होगी वापसी, इंडिया टीम का हुआ ऐलान

Exit mobile version