Actress: बॉलीवुड में कई लड़कियां अपनी किस्मत आजमाने आती है, कुछ को जल्दी सक्सेस मिल जाती है तो कुछ को इसके लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ता है। आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपने करियर में खूब सक्सेस देखी, लेकिन साथ ही दुख और दर्द और डिप्रेशन भी झेला।
जिस एक्ट्रेस (Actress) की हम बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि विमी हैं। एक्ट्रेस ने शादी के बाद फिल्मों में डेब्यू किया और कम समय में लोगों के दिलों पर छा गई, लेकिन बहुत कम उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
इस फिल्म से फेमस हुई थी Actress विमी
एक्ट्रेस (Actress) विमी का जन्म 1943 को पंजाब के जालंधर में हुआ था। लेकिन 1977 में ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। बता दें कि फिल्मी पर्दे पर राज करने वाली एक्ट्रेस अपनी पहली फिल्म से ही स्टार बन गई थी। विमी ने बी.आर.चोपड़ा की फिल्म हमराज से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। इस क्राइम सस्पेंस से भरी फिल्म में सुनील दत्त, राज कुमार, मुमताज और बलराज साहनी लीड रोल में थे।
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और एक्ट्रेस रातोंरात फेमस हो गई। जिसके बाद उन्होंने पतंगा, वचन और आबरू, नानक नाम जहाज जैसी फिल्मों में काम किया। लेकिन उनकी ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रहीं।
प्रोस्टीट्यूट बन गई थी Actress विमी
बता दें फिल्मों में कदम रखने से पहले ही एक्ट्रेस (Actress) विमी शादीशुदा थीं। फिल्मों में आने के बाद उनका पति से तलाक हो गया था। जिसके बाद उनका नाम प्रोड्यूसर जॉली संग जोड़ा गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉली की वजह से उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों बर्बाद हो गई। पति से अलग होने के बाद वह पहले से ही डिप्रेशन में थी बाद में जॉली की संगत ने उन्हें शराबी बना दिया और वह वेश्यावृत्ति के रास्ते पर भी चल पड़ीं।
खबरों के मुताबिक विमी के करीबी दोस्त कृष्णा ने उनके प्रॉस्टीट्यूशन का हिस्सा होने वाली बात को स्वीकार किया था। उन्होंने बताया था कि जॉली से मिलने के बाद वह अलग-अलग होटल में जाने लगी थीं और प्रॉस्टीट्यूशन का हिस्सा बन गई थीं, जॉली उन्हें मजबूर करने लगा था।
ठेले पर ले जाई गई थी Actress की लाश
बता दें कि एक्ट्रेस (Actress) विमी की मौत ज्यादा शराब पीने की वजह से हुई थी। 33 साल की उम्र में ही उनका लीवर खराब हो गया था। उनके पास अपने इलाज के लिए पैसे नहीं थे। जिंदगी के आखिरी दिनों में वह मुंबई के नानावटी अस्पताल के जनरल वार्ड में भर्ती रहीं। जहां 22 अगस्त 1977 को उनकी मौत हो गई।
उनके निधन के बाद अस्पताल में ना उनका पति था और ना ही बच्चे, ना कोई दोस्त और ना कोई करीबी। उन्हें कंधा देने वाला भी कोई नहीं था। कहा जाता है कि जिसने उनकी जिंदगी बर्बाद की उसी जॉली ने एक चायवाले के ठेले में रखकर उनकी डेडबॉडी को श्मशान घाट पर पहुंचाया था।
ये भी पढ़ें: 53 की उम्र में भी कुंवारी घूम रही है ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, काजोल ने छिना ‘मनपसंद मर्द’