Posted inबॉलीवुड

सोनाक्षी और जहीर की शादी से नाराज हुआ पूरा सिन्हा परिवार, दोनों भाईयों ने बहन से तोड़ा नाता!

The-Entire-Sinha-Family-Got-Angry-With-The-Marriage-Of-Sonakshi-Sinha-And-Zaheer-Both-Brothers-Broke-Relations-With-Their-Sister

2. पूनम सिन्हा

Sonakshi Sinha

सोनाक्षी की शादी की खबर अचानक सामने आते ही हर कोई हैरान हो गया था। हालांकि सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) के कई फैंस को ये बात हजम हो गई है लेकिन लगता है सोनाक्षी की मां यानी की पूनम सिन्हा को ये बात जरा भी हजम नहीं हुई है। हालांकि इस शादी को लेकर पूनम सिन्हा की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन कुछ सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि बेटी के इस फैसले से पूनम सिन्हा बिल्कुल भी खुश नहीं है और वो उनसे काफी नाराज हैं।

Exit mobile version