Posted inबॉलीवुड

सोनाक्षी और जहीर की शादी से नाराज हुआ पूरा सिन्हा परिवार, दोनों भाईयों ने बहन से तोड़ा नाता!

The-Entire-Sinha-Family-Got-Angry-With-The-Marriage-Of-Sonakshi-Sinha-And-Zaheer-Both-Brothers-Broke-Relations-With-Their-Sister

Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने भले ही अभी तक शादी के मामले को लेकर चुप्पी साधी हुई हो लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शादी 23 जून को होना तय हो गई है। इसी बीच अब सोनाक्षी और जहीर की शादी को लव जिहाद के एंगल से देखना भी शुरू कर दिया गया है। चूंकी सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) हिंदू धर्म से हैं जहीर मुस्लिम हैं, ऐसे में सोनाक्षी के कई फैंस के अलावा उनके परिवार के भी कई लोग उनसे खफा लग रहे हैं।

कुछ सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि सिन्हा परिवार में कुछ लोग ऐसे हैं जो बिल्कुल नहीं चाहते की सोनाक्षी की शादी जहीर से हो और इस शादी की वजह से ही परिवार के सदस्यों के बीच अनबन भी हो गई है। आईए जानते हैं आखिर परिवार के कौन से सदस्य है सोनाक्षी से नाराज।

1. लव सिन्हा

Sonakshi Sinha

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के भाई लव सिन्हा परिवार के वो सदस्य हैं जिन्हें सोनाक्षी और जहीर की शादी बिल्कुल भी रास नहीं आ रही है। लव ने हाल ही में एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर कर दी थी। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लव ने लिखा था ” वक्त के साथ सबसे बड़ी समस्या ये है कि हमारे पास ये कभी पर्य़ाप्त नहीं रहता”।  तो वहीं अब बताया जा रहा है कि लव सिन्हा इस शादी ने इतने भड़क गए हैं कि उन्होंने सोनाक्षी को अनफोलो भी कर दिया है।

Exit mobile version