Posted inबॉलीवुड

E-हरियाणा से मशहूर श्रेया चौधरी डांस करके करती है पानी की बारिश

E-हरियाणा से मशहूर श्रेया चौधरी डांस करके करती है पानी की बारिश

मशहूर कलाकार सपना चौधरी की तरह सुनीता बेबी और श्रेया चौधरी अपने डांस को लेकर इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई है. यू ट्यूब चैनल व सोशल मीडिया पर श्रेया चौधरी के दर्जनों ऐसे वीडियो हैं, जिनके व्यूज लाखों में हैं इस बीच श्रेया चौधरी एक और वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

श्रेया चौधरी को अभी कुछ ही दिन हुए हैं आए  हुए ,लेकिन अभी से फैंस के दिलों में हड़कंप मचा रखी है, अपनी डांस की अदाओ से ये बेहद देखी जाने वाली विडिओ को फैला रही है.

कैसे करती है लोगों को को परेशान अपनों अदाओं से

अपने हर गाने में कुछ ना कुछ नई-नई चीजें जरूर करती हैं अपने इस परफॉर्मेंस से भी उन्होंने खुद पर कई पानी की बोतले खाली कर दी. बता दे की परफॉर्मेंस में श्रेया चौधरी डांस करते हुए खुद के ऊपर कई बोतलों के पानी को खुद पर उड़ेल देती हैं. यानी श्रेया चौधरी भीगते हुए डांस करती है, श्रेया चौधरी का सबसे पसंदीदा सॉन्ग “तेरे इश्क में नाचेंगे” पर किया डांस इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है. दर्शकों को यह इतना पसंद आ रहा है की लोग बार-बार इस गाने को देखते हैं.

हैरानी की बात है, कि ये डांस परफॉर्मेंस से देश भर में लोकप्रिय हो चुकी  है .सपना चौधरी के पीछे अब डांसर के कई कतारें बन चुकी हैं अब सपना चौधरी के साथ साथ सुनीता देवी और श्रेया चौधरी का भी नाम लिया जाने लगा है और तीनों ही डांसर हरियाणा से ही ताल्लुक रखती हैं सुनीता बेबी के कई डांस वीडियो तो सपना चौधरी के वीडियो से भी ज्यादा बार देखे जा चुके हैं. इससे पहले ‘गजबण पाणी ले चली’ गाने पर भी श्रेया चौधरी का जबरदस्त डांस रहा. यह डांस बहुत ही ज्यादा वायरल हुआ है, श्रेया चौधरी के डांस से ट्रेनिंग में आए इस गाने पर अब तक कई डांस परफार्मर के वीडियो हिट हो चुके हैं.

 

Exit mobile version