Posted inबॉलीवुड

1990 की वो फिल्म जिससे अनिल कपूर रातों-रात बन गए थे सुपस्टार, लेकिन अमिताभ बच्चन ने दिया था ठुकरा 

The-Film-Which-Amitabh-Bachchan-Rejected-And-Made-Anil-Kapoor-A-Star-Overnight

Anil Kapoor: बॉलीवुड एक ऐसी जगह है। जहां एक-एक फैसला सितारों की तकदीर बदलने की ताकत रखता है। किसी फैसले से किसी एक्टर की तकदीर का बंद ताला खुल जाता है और कोई उस फैसले पर पछतावा ही करता रह जाता है। ऐसा ही कुछ बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bacchan ) और अनिल कपूर ( Anil Kapoor ) के साथ भी हो चुका है।

बता दें, अनिल कपूर ने ऐसी फिल्म में काम करने का ऑफर एक्सेप्ट किया, जिसे पहले दूसरे एक्टर ठुकरा चुके थे और उसी फिल्म ने उनकी तकदीर बदल दी उनसे उनसे पहले वो फिल्म अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) को ऑफर हुई थी। अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) ने फिल्म से इंकार किया और अनिल कपूर ( Anil Kapoor ) को किस्मत चमक गई।

Anil Kapoor की फिल्म को बीग बी ने दिया था ठुकरा 

जो बात हम आपको बताने जा रहे हैं वो साल 1990 की है। जी हां इस साल अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) की एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। जिसका नाम था आज का अर्जुन। फिल्म के गाने से लेकर अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan )  , जया प्रदा की एक्टिंग सब लोगों को खूब पसंद आ रही थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी खूब जमकर कमाई कर। इसी बीच अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) को एक और फिल्म ऑफर हुई। ये फिल्म थी किशन कन्हैया, जिसकी हीरोइन थीं माधुरी दीक्षित। बता दें, इस फिल्म का ऑफर पहले अमिताभ बच्चन( Amitabh Bachchan ) को मिला था। लेकिन अमिताभ बच्चन ने कुछ कारणों से फिल्म करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद फिल्म अनिल कपूर ( Anil Kapoor ) की झोली में गिरी। और उनकी किस्मत चमक उठी।

वर्सेटाइल एक्टर के रूप में साबित हुए अनिल कपूर

इस फिल्म में हीरो का डबल रोल था। अनिल कपूर (Anil Kapoor ) ने दोनों ही रोल में शानदार एक्टिंग की और खुद को वर्सेटाइल एक्टर के रूप में साबित किया। फिल्म इतनी हिट हुई कि उस साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई। इतना ही नहीं उस साल टॉप टैन ज्यादा कमाई वाली मूवीज में अनिल कपूर (Anil Kapoor ) की दो फिल्मों का नाम शामिल हो गया और वो डायरेक्टर्स के भरोसेमंद भी बन गए।

मलाइका-अर्जुन के रिश्ते से खुश नहीं थे अनिल अरोड़ा! खान परिवार से रिश्ता टूटने पर रहते थे दुखी, नहीं चाहते थे जीना!

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version