Posted inबॉलीवुड

जेल में बंद सुकेश के सिर से नहीं उतर रहा प्यार का भूत, जैकलीन फर्नांडिस के बर्थडे पर 100 फैंस को देगा IPhone 15 Pro

The-Ghost-Of-Love-Is-Not-Coming-Out-Of-The-Head-Of-Jailed-Sukesh-Will-Shower-100-Iphone-15-Pro-On-Jacqueline-Fernandez-Birthday

Jacqueline Fernandez: बॉलीवुड की खबसूरत एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस को लेकर खबर आई थी कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) ठगी मामले में उनसे एक बार फिर से पूछताछ की जाएगी। बता दें कि जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) और सुकेश ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया था। जेल से भी सुकेश जैकलीन को लेटर लिखते थे। अब खबर आई है कि जैकलीन के आशिक होने का दावा करने वाले सुकेश अपनी लेडी लव के बर्थडे पर कुछ बड़ा करने वाले हैं।

Jacqueline Fernandez के बर्थडे पर सुकेश का तोहफा

भले ही सुकेश से कनेक्शन होने की वजह से जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) की मुश्किल बढ़ी हो, लेकिन उनके फैंस की किस्मत अब चमकने वाली है। बता दें कि जेल में बैठे-बैठे एक लेटर लिखा है, जिसमें उन्होंने 11 अगस्त को अपना फेवरेट दिन बताया है। इसी दिन जैकलीन का जन्मदिन है। सुकेश ने लिखा कि वो जैकलीन के बर्थडे पर उनके 100 फैंस को आईफोन 15 प्रो गिफ्ट करने वाले हैं। साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस के गाने Yimmy Yimmy को लेकर कहा है कि वो इस गाने के दीवाने हो गए हैं। अब इस गाने को लेकर उन्होंने एक बड़ी अनाउंसमेंट कर दी है।

Jacqueline Fernandez के बर्थडे पर फैंस को मिलेगा तोहफा

जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) के लिए लिखे लेटर में सुकेश ने लिखा है कि Yimmy Yimmy को अब से 30 दिनों में जो भी सपोर्ट करेगा, उन 100 विनर्स को जैकलीन फर्नांडिस के बर्थडे पर IPhone 15 Pro गिफ्ट में मिलेगा। इन सभी विजेताओं के नाम भी जैकलीन के बर्थडे पर ही अनाउंस किए जाएंगे। सुकेश ने अब फैंस से रिक्वेस्ट की है कि वो इस गाने को इतना सपोर्ट करें कि ये ब्लॉकबस्टर, चार्टबस्टर बने और सारे रिकॉर्ड तोड़ दे।

अनंत की शादी में नीता अंबानी को रोहित शर्मा ने दिया झटका, MI छोड़ इस फ्रेंचाइजी की संभाली कप्तानी, टीम ने किया पोस्ट

विवादों से हैं Jacqueline Fernandez का नाता

Jacqueline Fernandez

बता दें कि जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) का विवादो से नाता रहा है। जैकलीन को लेकर कहा जाता है कि उन्होंने महाठग सुकेश चंद्रशेखर को डेट किया था। सुकेश ने जैकलीन को कई महंगे गिफ्ट्स दिए थे। वहीं 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जैकलीन का नाम भी सामने आ गया। इस वजह से जैकलीन का पूरा करियर बर्बाद हो गया। मालूम हो कि जैकलीन फर्नांडीस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।

ये भी पढ़ें: ध्रुव राठी जाएंगे सलाखों के पीछे, इस नेता की बेटी से लिया यूट्यूबर ने पंगा, सोशल मीडिया पर कर दिया ऐसा पोस्ट 

Exit mobile version