Posted inबॉलीवुड

भूत-प्रेत भगाने का काम करती है दिग्गज अभिनेता की पोती, लुक में खुशी और सुहाना से भी ज्यादा हसीन

The-Granddaughter-Of-The-Veteran-Actor-Works-As-A-Ghost-Exorcist-Looks-More-Beautiful-Than-Khushi-And-Suhana
The granddaughter of the legendary actor exorcises ghosts

Actor: अक्सर देखा जाता है कि सितारों के बच्चे भी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाते हैं, लेकिन एक लड़की ऐसी भी है जिसने अपने परिवार के नक्शेकदम पर न चलते हुए अलग क्षेत्र में अपनी राह चुनी. उनके दादा एक बड़े अभिनेता और गायक हुआ करते थे.

लेकिन वह खुद एक टैरो रीडर बन गईं. वह कभी शाहरुख खान की जूनियर हुआ करती थीं. तो चलिए इस बीच जानते हैं कि वह दिग्गज अभिनेता (Actor) कौन है जिसकी पोती भूत भगाती है?

जानें कौन है वो दिग्गज Actor?

Kishore Kumar

दरअसल हम बात कर रहे हैं एक्टर (Actor) किशोर कुमार की पोती की. किशोर कुमार एक ऐसी शख्सियत थे जिन्होंने हर क्षेत्र में शोहरत हासिल की, चाहे वो गायन हो या अभिनय. उनके प्रोजेक्ट्स आज भी चर्चा में रहते हैं. उनके गाने आज भी अमर हैं, लेकिन उनकी पोती ने कुछ अलग ही किया.

किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए गायन में अपना करियर बनाया, जबकि उनकी बेटी वृंदा ने मनोरंजन जगत से पूरी तरह दूरी बना ली.

Also Read…Wednesday Season 2 दो भागों में होगा रिलीज, कौन नजर आएगा रिटर्निंग कास्ट में और किस ने ली कितनी फिस, जानें सबकुछ

सुपरस्टार की पोती कौन हैं?

एक्टर (Actor) किशोर कुमार की दो पोतियों में से एक मुक्तिका जहां संगीत में सक्रिय हैं और पारिवारिक विरासत को आगे बढ़ा रही हैं, वहीं वृंदा ने आध्यात्मिक जीवन चुना है. वृंदा ने टैरो रीडर बनने का फैसला किया. वृंदा गांगुली वर्तमान में टैरो कार्ड रीडर, आध्यात्मिक गुरु और उपचारक के रूप में कार्यरत हैं.

वह इस क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध हैं. वह अपना खुद का YouTube चैनल “VriEvolution” चलाती हैं. जहाँ वह अपने विचार और मार्गदर्शन साझा करती हैं। उनके 300 सब्सक्राइबर हैं. वह इंस्टाग्राम के साथ-साथ फेसबुक पर भी सक्रिय हैं.

किसी हीरोइन से कम नहीं

इतना ही नहीं, एक्टर (Actor) की पोती वृंदा दिखने में किसी हीरोइन से कम नहीं हैं. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट है, लेकिन फेसबुक पर उनकी कई तस्वीरें मौजूद हैं. हालाँकि, 2017 में वृंदा ने तय किया कि वह टैरो रीडिंग में अपना भविष्य बनाएँगी. वृंदा का निजी इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट है, लेकिन उनका टैरो अकाउंट पब्लिक है।

वृंदा गांगुली अपने परिवार के भी बेहद करीब हैं। उनके पिता अमित के साथ उनका एक खास रिश्ता है और इसकी झलक सोशल मीडिया पर भी देखी जा सकती है।

Also Read…बिहार के निवासी बने डोनाल्ड ट्रंप, खरीदी करोड़ों की जमीन? जारी हुआ अधिकारिक ऐलान

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version