Posted inबॉलीवुड

VIDEO: सिद्धू मूसेवाला के घर की खुशियों को लगा ग्रहण, नवजात की जान पर बड़ा खतरा, तो पिता बलकौर सिंह ने जोड़े हाथ 

The-Happiness-Of-Sidhu-Moosewalas-House-Was-Eclipsed-There-Was-A-Big-Threat-To-The-Life-Of-The-Newborn

Sidhu Moosewala: दिवंगत फेमस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के पिता बलकौर सिंह (Balkaur Singh) ने कुछ दिनों पहले ही अपने दूसरे बेटे का दुनिया में स्वागत किया है। उनके घर की खुशियां एक बार फिर से वापस लौट आई हैं। अब खुशियां आई ही थीं कि उन पर एक बार फिर से ग्रहण लगता हुआ नजर आ रहा है। सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने हाल ही में एक वीडियो जारी कर अपनी परेशानी दुनियावालों के सामने रखी है। बलकौर सिंह ने अपने बच्चे के जन्म को लेकर पंजाब सरकार पर उन्हें परेशान करने का आरोल लगाया है।

Sidhu Moosewala के पिता को किया जा रहा परेशान

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के पिता बलकौर सिंह और उनकी पत्नी चरण कौर ने अपने इकलौते बेटे शुभदीप सिंह सिद्धू  जो कि सिद्धू मूसेवाला के नाम से फेमस थे, उनको खोने के लगभग दो साल बाद 17 मार्च को अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है। इसके बाद उन्होंने मंगलवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, आपके दुआओं और वाहेगुरु के आशीर्वाद के कारण हमें अपना शुभदीप वापस मिल गया, लेकिन आज सुबह मन बहुत परेशान हो गया, सोचा कि आपको भी इसके बारे में पता होना चाहिए। प्रशासन मुझे सुबह से परेशान कर रहा है। मुझसे बच्चे के दस्तावेज पेश करने के लिए कह रही है। वो मेरी औलाद है, बच्चा लीगल है इसे साबित करने के लिए मुझसे तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं।

बलकौर सिंह ने सरकार के सामने रखी अपनी बात

वीडियो में सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के पिता बलकौर सिंह ने आगे कहा, मैं सरकार से एक विनती करना चाहता हूं,खास तौर से सीएम भगवंत मान से कि थोड़ा इस बात का तर्स खाओ कि ट्रीटमेंट तो पूरा हो जाए। आप इसके बाद मुझे जहां बुलाओगे मैं आऊंगा, मैं कहीं भागने वाला नहीं हूं, हर जगह पहुंचूंगा, लेकिन बस एक बार ट्रीटमेंट पूरा होने दीजिए। में बहुत दुखी हूं, इसलिए आपसे सख्त शब्दों में कह रहा हूं, आप अपनी कही हुई बातों से यू-टर्न ले लेते हैं। आपके जितने सलाहकार हैं वो जो सलाह देते हैं वो फैसले बनते हैं और फिर उन्हें रोका नहीं जाता। मैं आपको सख्त शब्दों में कह रहा हूं कि मैं यू-टर्न लेने वाला नहीं हूं, जो कहता हूं वो करता हूं।

2022 में हुई थी Sidhu Moosewala की हत्या

बता दें कि 29 मई, 2022 को मनसा जिले के जवाहर के गांव में सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की कार में हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उनके मर्डर के दो साल बाद अब दिवंगत सिंगर के पेरेंट्स ने आईवीएफ से अपने दूसरे बच्चे का वेलकम किया। बलकौर सिंह ने अपने बच्चे के साथ फोटो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी थी।

ये भी पढ़ें: होली के बाद कब मनाया जाता है भाई दूज, जानें तिथि और भाई को टीका करने का शुभ मुहूर्त

शिखर या अर्शदीप नहीं, बल्कि ये 3 खिलाड़ी अपने दम पर पंजाब किंग्स को बना सकते हैं चैंपियन, एक ने 30 की उम्र में किया डेब्यू

Exit mobile version