Posted inबॉलीवुड

‘The Kashmir Files’ फिल्म को लेकर Nana Patekar ने कह दिया कुछ ऐसा खड़ा हुआ बखेड़ा

Nana Patekar

विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। फिल्म को देखने के बाद हर कोई कश्मीरी पंडितों के विषय पर बात कर रहा है। इसके साथ ही हर दिन इस पर विवाद भी सामने आ रहे है। इसी कड़ी में हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर Nana Patekar ने इस मुद्दे पर रिएक्ट किया और कहा कि किसी फिल्म की वजह से विवाद खड़ा होना ठीक नहीं है। आइये इस आर्टिकल के जरिए बताते है Nana Patekar ने और क्या कहा।

‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर Nana Patekar ने किया रिएक्ट

दरअसल इन दिनों हर जगह बस फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर काफी तेजी से चर्चा हो रही है। इसी बीच बॉलीवुड के एक्टरNana Patekar ने इस विवाद पर एक इंटरव्यू के दौरान अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें नाना पाटेकर ने कहा,

“इंडिया के हिंदू और मुसलमान यहां के रहने वाले हैं। दोनों के लिए यहां पर शांति से रहना जरूरी है। दोनों समुदाय को एक-दूसरे की जरूरत है। दोनों ही एक-दूसरे के बगैर रह नहीं सकते हैं। किसी एक फिल्म की वजह से ऐसा विवाद खड़ा होना ठीक नहीं है। सब लोग शांति से रहें और फिल्म के जरिए ऐसा बखेड़ा खड़ा करना ठीक नहीं है। जो लोग ऐसा कर रहे हैं हमें उनसे जवाब मांगना चाहिए और उन्हें बताना चाहिए कि ऐसा करने के बाद समाज के दो टुकड़े हो जाएंगे। समाज में दरारें डालना ठीक नहीं है।”

फिल्म को मिल रहे है पॉजिटिव रिव्यूज

बता दें कश्मीरी पंडितों पर बनी इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस, दोनों से ही पॉजिटिव रिव्यूज मिल रहे हैं। विवेक रंजन अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अनुपम खेर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, प्रकाश बेलावड़ी, दर्शन कुमार, भाषा सुंबली, पुनीत इस्सर जैसे एक्टर्स भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म की देशभर में चर्चा हो रही है।

Exit mobile version