Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड की इकलौती मुस्लिम एक्ट्रेस जो सुनती हैं हनुमान चालीसा, आस्था की मिसाल बनीं

The Only Muslim Actress In Bollywood Who Listens To Hanuman Chalisa
The only Muslim actress in Bollywood who listens to Hanuman Chalisa

Actress: एक अभिनेता को अपने शुरुआती करियर में हर तरह के किरदार निभाने पड़ते हैं. इसमें न तो धर्म आड़े आता है और न ही कोई और चीज़, लेकिन लोग धर्म के नाम पर फ़िल्मी सितारों को खूब ट्रोल करते हैं. किसी हिंदू अभिनेत्री को किसी मुस्लिम अभिनेता के साथ देखने पर बवाल मच जाता है, और उससे शादी करने पर भी यही होता है.

लेकिन जिस अभिनेत्री (Actress) की हम बात कर रहे हैं, उसने 16 साल की उम्र में ही अपने करियर की शुरुआत कर दी थी. हालाँकि, यह अभिनेत्री अमेरिका में एक मॉडल के रूप में भी काम कर चुकी है, लेकिन अब वह बॉलीवुड फिल्मों में धूम मचा रही है.

सलमान खान की फिल्म में भी दिखी

Salman Khan Film Kick

45 साल की यह अभिनेत्री (Actress) हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म में नज़र आई थीं. उन्होंने सलमान खान की फिल्म किक में भी काम किया है. वह खुद को ग्लोबल सिटीजन कहती हैं. इसकी वजह यह है कि उनके माता-पिता अलग-अलग देशों से हैं. इस अभिनेत्री ने रणबीर कपूर की फिल्म ‘रॉकस्टार’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अपनी एक्टिंग से भी सभी को प्रभावित किया.

कौन हैं ये बॉलीवुड Actress?

हम जिस बॉलीवुड अभिनेत्री (Actress) की बात कर रहे हैं, उनका नाम नरगिस फाखरी है. दरअसल, इस अभिनेत्री की माँ चेक मूल की हैं, जबकि उनके पिता पाकिस्तानी थे. लेकिन जब वह 6 साल की थीं, तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया. और कुछ साल बाद, उनके पिता का निधन भी हो गया. अभिनेत्री लगातार फिल्मों में काम करती नजर आ रही हैं. उन्होंने अब तक अपने करियर में 16 से ज़्यादा फ़िल्में की हैं. उनकी आखिरी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ थी। वहीं, वह कई म्यूज़िक वीडियो में भी नज़र आ चुकी हैं. अभिनेत्री को उनके अभिनय के लिए कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं.

गायत्री मंत्र सुनना है पसंद

हालाँकि, अभिनेत्री (Actress) नरगिस फाखरी ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें गायत्री मंत्र सुनना बहुत पसंद है. उनके अनुसार, इससे उन्हें अच्छा महसूस होता है. उन्होंने यह भी कहा कि वह धार्मिक नहीं, बल्कि आध्यात्मिक हैं. हालांकि, जब भी उन्हें तनाव होता है, वह हनुमान चालीसा भी सुनती हैं. अभिनेत्री को सभी धर्मों के बारे में जानने की इच्छा है.

Actress से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version