Actress: कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव स्मगलिंग के आरोपों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। बता दें कि उन्हें बेंगलुरु के केंपगोड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हैरान करने वाली बात है कि रान्या राव के पास से 14 किलो सोना बरामद किया गया है। वह 14 दिनों की हिरासत में हैं। वहीं अब एक्ट्रेस (Actress) के पिता जो कि एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं, उन्होंने बेटी की इस हरकत पर अपना बयान दिया है।
सदमे में हैं Actress रान्या राव के पिता
कर्नाटक राज्य पुलिस आवास निगम के पुलिस महानिदेशक रामचंद्र राव ने अपनी बेटी रान्या राव से खुद को अलग करते हुए कहा कि मैंने अपनी सारी जिमदगी लोगों की सेवा करने और अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में निकाल दी। यह बेहद दुखद है कि इस आजीवन समर्पण के बावजूद, मेरी प्रतिष्ठा और परिवार का भविष्य अब हमारे नियंत्रण से परे किसी चीज से धूमिल हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। जबसे मुझे मीडिया के जरिए पता चला है, तब से मैं सदमे में हूं। उन्होंने साफ किया कि अब रान्या उनके साथ नहीं रहती बल्कि अलग रहती है। बता दें कि एक्ट्रेस (Actress) रान्या राव, रामचंद्र राव की दूसरी पत्नी को दो बेटियों में से एक हैं।
Actress के पास से 12 करोड़ का सोना हुआ था बरामद
बता दें कि एक्ट्रेस (Actress) रान्या राव को राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने केंपेगोड़ा हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया था। उनके पास 14 किलो से अधिक सोना बरामद हुआ था, जिसकी कीमत 12 करोड़ से अधिक थी। एक्ट्रेस ने अपने कपड़ों में सोने को छिपाया हुआ था। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस बार-बार विदेश जाने और वापस आने के कारण रडार पर थीं। रान्या की गिरफ्तारी के बाद अधिकारियों ने बुधवार को बेंगलुरु के लावेल रोड स्थित उसके फ्लैट पर छापे मारे, जहां वह अपने पति के साथ रहती हैं। तलाशी में 2.06 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई।
कौन हैं Actress के पिता आईपीएस रामचंद्र राव
बता दें कि एक्ट्रेस (Actress) के पिता रामचंद्र राव कर्नाटक कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। वह डीजीपी रैंक के अधिकारी हैं और फिलहाल पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में महानिदेशक के पद पर हैं। उनका जन्म आंध्र प्रदेश में 7 मई 1966 को हुआ था। एम.एससी, पीएचडी की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह यूपीएससी सिविल सर्विसेज की तैयारी में लग गए थे, जिसके बाद 1993 में आईपीएस चुने गए थे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रान्या वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी है। रामचंद्र राव ने पहली पत्नी की मृत्यु के बाद एक महिला से शादी की थी जिसकी पहली शादी से दो बेटियां हैं। रान्या उनमें से एक है।
ये भी पढ़ें: 18 साल बाद अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ का धमाकेदार कमबैक, होली पर 14 मार्च को रिलीज होगी फिल्म