Posted inबॉलीवुड

ईशा देओल से तलाक की असली वजह आई सामने, एक्स पति भरत तख्तानी को पसंद नहीं थी घरेलू बीवी और मोटापा

The-Real-Reason-For-Divorce-From-Esha-Deol-Came-Out-Ex-Husband-Bharat-Takhtani-Did-Not-Like-His-Homely-Wife-And-Obesity
The real reason behind divorce from Esha Deol came out

Esha Deol: ईशा देओल (Esha Deol) और बिज़नेसमैन भरत तख्तानी ने 2012 में शादी की थी और 11 साल बाद 2024 में हमेशा के लिए अलग हो गए. उनकी दो बेटियाँ हैं, 6 साल की राध्या और 4 साल की मिराया.

तलाक के बाद भी दोनों अपनी बेटियों का ध्यान रख रहे हैं, लेकिन इस बीच तलाक के करीब डेढ़ साल बाद भरत तख्तानी अपने पुराने रिश्ते से आगे बढ़कर एक नए रिश्ते में आ गए हैं, जिसका ऐलान उन्होंने खुद किया.

भरत तख्तानी की बनीं गर्लफ्रेंड

हाल ही में ईशा देओल (Esha Deol) के एक्स हस्बैंड ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी नई गर्लफ्रेंड मेघना लखानी तलरेजा के साथ एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, ‘परिवार में आपका स्वागत है.यह ऑफिशियल है.’ उनके इस पोस्ट ने फैन्स के बीच हलचल मचा दी.

हालांकि, इसी बीच ईशा और भरत के कुछ पुराने इंटरव्यू भी वायरल हो रहे हैं. ईशा और भरत की शादी काफी सुर्खियों में रही थी. यह शादी बेहद शाही अंदाज में हुई और इसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े लोग शामिल हुए.

Also Read…IPL 2026: राजस्थान रॉयल्स ने किया बड़ा ऐलान, संजू–जायसवाल–पराग में से ये बना नया कप्तान!

ग्लैमरस लाइफ अपनाने की कोशिश

ईशा देओल (Esha Deol) के माता-पिता, बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने इस शादी का आयोजन बेहद खास तरीके से किया था. भरत भले ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े न रहे हों, लेकिन उन्होंने उस दौर में इस ग्लैमरस लाइफ को अपनाने की कोशिश की थी.

शादी के बाद दोनों ने फिल्मफेयर मैगजीन को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें ईशा ने खुद को फिल्म ‘सत्ते पे सात’ में हेमा मालिनी के किरदार से जोड़ते हुए कहा कि वह तख्तानी परिवार की पहली बहू हैं. इसी इंटरव्यू में उन्होंने एक और खुलासा किया.

Esha के पति चाहते थे फिट बॉडी

Esha Deol

बता दें की ईशा देओल (Esha Deol) ने बताया था कि भरत चाहते थे कि वह फिट रहें और उनका वज़न न बढ़े. इसीलिए दोनों ने साथ में अष्टांग योगा क्लास जॉइन करने का प्लान बनाया था. ईशा ने उस समय यह भी खुलासा किया था कि उनकी माँ हेमा मालिनी चाहती थीं कि वह एक आदर्श पत्नी बनें.

यानी सुबह पति से पहले उठना, सास-ससुर का ध्यान रखना, घर की ज़िम्मेदारियाँ निभाना और साथ ही अपने डांस और करियर के बीच संतुलन बनाना. ईशा ने माना कि ये सारी भूमिकाएँ निभाना आसान नहीं था.

घरेलू बीवी को नहीं पसंद करते भरत

उन्होंने कहा कि वह अपने परिवार और काम दोनों को समान रूप से संभालने की कोशिश कर रही हैं. भरत ने उस इंटरव्यू में ईशा की तारीफ करते हुए कहा कि शादी के बाद उन्होंने खुद को काफी बदल लिया है.

भरत के मुताबिक, ईशा देओल (Esha Deol) हमेशा से ही घरेलू रही है, हालाँकि वह खुद को टॉमबॉय मानती थी। उन्होंने यह भी बताया कि ईशा ने उनके लिए रसोई का काम सीखना शुरू कर दिया था. भरत ने हँसते हुए कहा कि उस लड़की को तो चाय बनाना भी नहीं आता।

Esha Deol से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version