The-Secret-Of-Sridevis-Death-Has-Been-Revealed

Sridevi: 80 के दशक की खूबसूरत अदाकारा श्रीदेवी (Sridevi) ने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों पर खूब राज किया। ‘नागिन’ का किरदार निभाकर तो इन्होंने अपनी फैन फॉलोइंग को 2 गुना बढ़ा लिया था। जिसके बाद उनकी एक और फिल्म आई चांदनी जिसने बॉलीवुड (Bollywood) में उन्हें एक नया नाम दिया चांदनी। लेकिन एक दिन जब अचानक लोगों को पता चला कि वह ये दुनिया छोड़कर चली गई है तो हर कोई सुन्न रह गया।

बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री सहित उनके लाखों फैंस को यकीन ही नहीं हो रहा था कि वह अब इस दुनिया में नहीं हैं। ऐसा कहा जा रहा था कि श्रीदेवी (Sridevi) की मौत बाथटब में डूबकर हुई है। लेकिन इस बात पर कोई यकीन नहीं कर पा रहा था। धीरे-धीरे श्रीदेवी की मौत के राज से पर्दा उठने लगा। एक्ट्रेस के नाम पर बायोग्राफी ‘श्रीदेवी इंटरनल गॉडेस’ लिखने वाले राइटर सत्यार्थ नायक (Satyarth Nayak) उनकी मौत से जुड़ा एक सच सामने लाए हैं कि श्रीदेवी की मौत कैसे हुई थी। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे हुई थी श्रीदेवी की मौत।

Sridev को थी ये बड़ी बीमारी

श्रीदेवी
श्रीदेवी

श्रीदेवी (Sridevi) की बायोग्राफी बनाने वाले राइटर्स ने उनकी जीवनी पर इस बात का जिक्र किया है कि श्रीदेवी ब्लड प्रेशर की मरीज थीं। बीपी की समस्या की वजह से वे अक्सर बेहोश हो जाया करती थी। इस बारे में उन्होंने श्रीदेवी के करीबी और रिश्तेदारों से भी बातचीत की है। वहीं सत्यार्थ नायक ने एक इंग्लिश न्यूज़पेपर को दिए इंटरव्यू में बताया कि,

श्रीदेवी
श्रीदेवी

“मैंने पंकज पाराशर और नागार्जुन से मुलाकात की। उन्होंने मुझे पूरी जानकारी दी कि एक्ट्रेस को बीपी की समस्या थी, जब श्रीदेवी नागार्जुन और पंकज पाराशर के साथ काम कर रही थी तब भी वह कई बार वॉशरूम में बेहोश हो गई थी। फिर मैंने इस मामले में श्रीदेवी जी की भतीजी माहेश्वरी से भी बात की। उन्होंने यही बताया कि श्रीदेवी जी बाथरूम के फर्श पर गिरी हुई मिली थी और उनके चेहरे से खून निकल रहा था। बोनी कपूर ने भी मुझे बताया था कि श्रीदेवी एक दिन अचानक चलते चलते गिर गई थी।” आपको बता दें कि पंकज पाराशर ने चालबाज फिल्म में श्रीदेवी को निर्देशित किया था।”

बाथटब में डूबने से हुई थी मौत

श्रीदेवी
श्रीदेवी

बॉलीवुड (Bollywood) की ‘चांदनी’ यानी श्रीदेवी (Sridevi) ने 24 फरवरी 2018 को इस दुनिया को अलविदा कह अंतिम सांस ली थी। श्रीदेवी के फैंस को इस बात का बहुत बड़ा धक्का लगा था। श्रीदेवी की मौत दुबई में हुई थी जहां वह एक फंक्शन अटेंड करने गई थी जहां बाथरूम में उन्हें बेहोशी की हालत में पाया गया था। मौत के बाद सबसे पहले उनके पति बोनी कपूर (Boni Kapoor) ने देखा था। श्रीदेवी के डेथ सर्टिफिकेट में भी बताया गया था कि उनकी मौत डूबने की वजब से हुई थी।

श्रीदेवी-बोनी कपूर-जाह्नवी-खुशी
श्रीदेवी-बोनी कपूर-जाह्नवी-खुशी

श्रीदेवी (Sridevi) की रहस्यमई मृत्यु को लेकर बहुत सारी अटकलें लगाई जा रही थी। इसके पहले भी केरल के एक डीजीपी ने कहा था कि श्रीदेवी की मौत एक एक्सीडेंट नहीं बल्कि मर्डर था। श्रीदेवी एक बहुत ही खूबसूरत अदाकारा थीं। उनके अभिनय को कोई भुला नहीं सकता। वही राइटर द्वारा इस राज से पर्दा उठाने के साथ ही उन सभी अटकलों पर विराम चिन्ह लग गया है।

ये भी पढ़ें: आखिर क्यों रीना रॉय से मिलता है शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी का चेहरा, वजह जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ 18 सदस्यीय टी 20 टीम इंडिया का ऐलान, पृथ्वी शॉ बने कप्तान, 8 खिलाड़ियों को मिला पहला मौका