Bigg Boss 19: सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) 24 अगस्त को धूमधाम से शुरू हो गया है. इस बार भी टीवी से लेकर बॉलीवुड तक के कई मशहूर यूट्यूबर्स ने इस शो में एंट्री ली है. शो शुरू हुए अभी पांच दिन ही हुए हैं और कंटेस्टेंट्स के असली चेहरे सामने आने लगे हैं.
घर में एंट्री करते ही कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान देखने को मिल रहा है. हाल ही में घर में दो कंटेस्टेंट्स के बीच ज़बरदस्त लड़ाई हुई, जिसमें एक ने खुद को विजेता बताया. आइए जानते हैं वो कौन हैं?
जीशान ने किया पोक
दरअसल, बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के घर में घुसते ही गौरव खन्ना और जीशान कादरी के बीच तीखी बहस हो गई. कभी दाल को लेकर तो कभी बर्तनों को लेकर झगड़ा हुआ. लड़ाई के दौरान जीशान ने गौरव से कहा कि वह जल्द ही बिग बॉस के घर से बाहर हो जाएंगे. इसके बाद गौरव ने जो जवाब दिया उसे सुनकर सभी हैरान रह गए. ऐसे में जब जीशान ने गौरव को किसी बात पर टोका तो उनके मुंह से जो निकला उसने इस सीजन के विनर पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
गौरव ने खोल दी पोल
गौरव की बातें सुनकर कंटेस्टेंट्स से लेकर फैन्स तक सभी हैरान रह गए. गौरव ने जीशान से कहा, ‘जब मैं ट्रॉफी उठाऊं तो तुम ताली बजाना.’ जल्द ही गौरव खन्ना का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. इसके बाद गौरव को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएँ शुरू हो गईं. लोग तो यहां तक कहने लगे हैं कि बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) का विनर तो पहले से ही तय है.
बता दें कि गौरव खन्ना की पहले से ही अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. आर प्लस के लोकप्रिय शो अनुपमा में अनुज का किरदार निभाकर उन्होंने खूब लोकप्रियता हासिल की. सोशल मीडिया पर गौरव को इस सीजन के मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक बताया जा रहा है. वहीं घरवाले उन पर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं कि वह खुद कोई काम नहीं करते, बल्कि ऑर्डर देते रहते हैं.
ये 3 नाम होंगे Bigg Boss 19 के फाइनलिस्ट
बिग बॉस 19 के फाइनलिस्ट में शामिल हो सकते हैं ये तीन प्रतियोगी. बिग बॉस 19 के फाइनलिस्ट कौन होंगे, यह अभी तय नहीं है, क्योंकि शो अभी प्रसारित हो रहा है और फाइनल लिस्ट आने में अभी वक्त है. हालाँकि, शुरुआती कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में संभावित प्रतियोगियों में गौरव खन्ना, टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अशनूर कौर और अमाल मलिक।