Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड के इन 10 फेमस स्टार्स के प्यार की निशानी बनी थी मुसीबत का सबब, लव बाइट देख फैंस ने किया था बुरी तरह ट्रोल

The-Sign-Of-Love-Of-These-10-Famous-Bollywood-Stars-Had-Become-A-Cause-Of-Trouble

5.करीना कपूर (Kareena Kapoor)

Kareena Kapoor

बॉलीवुड (Bollywood) अदाकारा करीना कपूर (Kareena Kapoor) की खूबसूरती पर भी लव बाइट का निशान देखा गया था। करीना कपूर जब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थी, तभी उन्होंने एक बार व्हाइट कलर की बैकलेस ड्रेस पहनी थी। इस ड्रेस में करीना की पीठ पर बने लव बाइट के निशान मीडिया के कैमरों में कैद हो गए थे। हालांकि करीना ने अपने बालों से इसे छिपाने की कोशिश की थी, लेकिन कैमरे की नजर से वो बच नहीं पाई थी।

Exit mobile version