Stree 2: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा दिया है। फिल्म की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है। 50 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म पहले ब्लॉकबस्टर बन चुकी है। अब देश में यह 400 करोड़ के क्लब की दहलीज पर खड़ी है। स्त्री 2 (Stree 2) ने 11 दिन में देश में 385 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है, जबकि वर्ल्ड वाइड 540 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। यही नहीं फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।
Stree 2 ने बनाया रिकॉर्ड
बता दें कि श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म स्त्री 2 (Stree 2) ने शनिवार को तगड़े जंप के साथ 33.80 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था और इसका टोटल नेट कलेक्शन 361 करोड़ हो गया था। संडे को फिल्म ने एक बार फिर से बड़ा जंप लिया और इसके शोज में ऑडियंस की भीड़ बढ़ती गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक स्त्री 2 ने संडे को 44 करोड़ रुपये कमाए हैं। दूसरे रविवार को सबसे ज्यादा कलेक्शन का रिकॉर्ड अभी तक गदर 2 के नाम था। वहीं दूसरे नंबर पर बाहूबली 2 ओर तीसरे पर शाहरुख खान की जवान थी। लेकिन फिल्म ने दूसरे संडे को 44 करोड़ कमाकर इन सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
Stree 2 हुई 400 करोड़ के पार
पिछले साल से बॉलीवुड फिल्मों में 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने की होड़ लगी हुई थी। पठान, जवान, गदर 2 और एनिमल ने पिछले साल बैक टू बैक बॉलीवुड को रिकॉर्डतोड़ बिजनेस दिया था। इनमें से सबसे तेज 400 करोड़ का आंकड़ा शाहरुख खान की जवान और रणबीर कपूर की एनिमल ने पार किया था। वहीं अब स्त्री 2 (Stree 2) ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा दिया है। ये फिल्म दर्शकों की फेवरेट बन गई है। फिल्म 400 करोड़ के पार पहुंच गई है। स्त्री 2 की कमाई की रफ्तार देखते हुए ये साफ लग रहा है कि आने वाले दिनों में ये फिल्म खूब कारोबार करेगी और कई फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ेगी।
11 दिन में Stree 2 के बिक चुके हैं 74 लाख टिकट्स
बता दें कि श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 (Stree 2) टिकट बिक्री के मामले में भी नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रही है। इस फिल्म के लिए 11 दिनों में देशभर में 74 लाख से अधिक टिकटों की बिक्री हो चुकी है। हालांकि, अब भी सबसे ज्यादा टिकट बिक्री के मामले में ये छठे नंबर पर है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर कल्कि 2898 एडी है। जिसके लिए लाइफटाइम टिकट 13.14 मिलियन यानी 1.31 करोड़ से अधिक टिकटों की बिक्री हुई थी।
ये भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर ने गुपचुप रचाई शिखर पहाड़िया संग सगाई, उंगली में नजर आई डायमंड रिंग, इस दिन लेंगी सात फेरे