Posted inबॉलीवुड

बड़े परदे पर आने वाली है ‘दुपट्टा किलर’ की कहानी, 15 साल तक करता रहा सबसे सुन्दर लड़की का शिकार

बड़े परदे पर आने वाली है 'दुपट्टा किलर' की कहानी, 15 साल तक करता रहा सबसे सुन्दर लड़की का शिकार

Dupatta Killer: सैलानी कहीं घूमने जाते हैं तो उनकी लिस्ट में गोवा का नाम जरूर शामिल होता है। गोवा कई पर्यटक घूमने के लिए जाते हैं। हालांकि, अब पर्यटकों की लिस्ट में गोवा का नाम धीरे-धीरे हाशिये पर जा रहा है और देश के दूसरे खूबसूरत समुद्र तटों पर सैलानी जाने लगे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गोवा में एक समय ऐसा भी आया था, जब वहां एक सीरियल किलर का आतंक पुलिस के लिए चुनौती बन गया। अब लंबी रिसर्च के बाद इस पर एक डॉक्यूमेंट्री बनी है, जिसका नाम है दुपट्टा किलर (Dupatta Killer)।

क्या है Dupatta Killer की कहानी

दुपट्टा किलर (Dupatta Killer) की कहानी गोवा में घूम रहे एक ऐसे शिकारी की है, जो प्यार और भरोसे के नकाब में मौत का सौदागर बन बैठा। महानंद नाइक उन खौफनाक वारदातों का प्रतीक बन गया, जिसमें 15 सालों में 16 बेगुनाह औरतों की जिंदगियों को हमेशा के लिए खामोश कर दिया। बता दें कि देखने और सुनने में स्मार्ट महानंद रिक्शा चलाता था। शिकार को बड़ी चालाकी से फंसाता, उन्हें मोहब्बत का झूठा सपना दिखाता, शादी के मीठे वादे करता और फिर उन्हीं के दुपट्टे से उनकी सांसें छीन लेता।

लंबे रिसर्च के बाद बनाई गई है Dupatta Killer

Dupatta Killer

बता दें कि 15 साल से भारत में रह रहे ब्रिटिश लेखक-निर्देशक पैट्रिग ग्राहम ने डॉक्यूमेंट्री दुपट्टा किलर लंबे शोध के बाद बनाई है। पैट्रिक ग्राहम ने नेटफ्लिक्स के लिए घूल, लैला और वेताल जैसी सीरीज की रचना की है। जब भारत की नंबर वन फिल्म प्रोडक्शन कंपनी यशराज फिल्मस वाई फिल्मस के नाम से युवाओं के लिए अलग तरह की फिल्में व सीरीज बनाने का फैसला किया था, तो पैट्रिक ग्राहम उस मुहिम के लीडर्स में शामिल रहे। ग्राहम बताते हैं, डॉक्यमेंट्री दुपट्टा किलर (Dupatta Killer) को बनाना किसी चुनौती से कम नहीं था। ये एक ऐसी कहानी है जो पहले भी कही जा चुकी है, लेकिन हमेशा अधूरी रहा, अब उसे एक नए दृष्टिकोण से देखा गया है। यह सिर्फ अपराध की परतें खोलने की कोशिश नहीं, बल्कि उस सिस्टम की विफलताओं की पड़ताल है जिसने एक सीरियल किलर को सालों तक बेखौफ घूमने दिया।

Dupatta Killer का टीजर हुआ जारी

Dupatta Killer

दुपट्टा किलर (Dupatta Killer) महज एक अपराध कथा नहीं, बल्कि एक ऐसी फिल्म है जो न्याय, अन्याय और हमारी व्यवस्था की चुप्पी पर सवाल उठाती है। बता दें कि डॉक्यूमेंट्री दुपट्टा किलर का टीजर जारी हो चुका है और इसके निर्माताओं को उम्मीद है कि इस डॉक्यूमेंट्री से अपराध कथाओं को शोध के साथ कहने के उनके उद्देश्य को समाज में स्वीकार्यता मिलेगी। निर्माता समर खान के मुताबिक, इस डॉक्यूमेंट्री का उद्देश्य लोगों को सर्तक करना और सिस्टम को सजग करना है। अपराध को रोकने के लिए यही दो बातें सबसे कारगर साबित होती हैं। थोड़ी सी अतिरिक्त सतर्कता बड़े अपराधों की रोकथाम में काम आ सकती है।

ये भी पढ़ें: बिल्ली के रास्ता काटने पर भड़के नौजवान, बेजुबान जानवर पर पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग

जड़ेजा-रोहित-विराट की वजह से सिर्फ IPL प्लेयर बनकर रह गए हैं ये 7 खिलाड़ी, टीम इंडिया में वापसी देने को राजी नहीं सेलेक्टर्स

Exit mobile version