Posted inबॉलीवुड

इस कंटेस्टेंट के सिर सजेगी बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी, जनता के दिलों का राजा बन छा गया ये सितारा

The-Trophy-Of-Bigg-Boss-Ott-3-Will-Adorn-The-Head-Of-This-Contestant-This-Star-Has-Become-The-King-Of-The-Hearts-Of-The-Public

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस टीवी के साथ अब ओटीटी का भी विवादित शो बन चुका है। इस शो ने कई सितारों की किस्मत चमकाई। ओटीटी के पहले सीजन के ट्रॉफी दिव्या अग्रवाल के हाथ लगी थी, तो वहीं दूसरे सीजन की ट्रॉफी पहला वाइल्ड कार्ड विनर एल्विश यादव ले गया। हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इस सीजन को करण जौहर या सलमान खान बल्कि अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं। इस शो को शुरू हुए बस एक हफ्ता ही हुआ है और पहले ही हफ्ते में एक कंटेस्टेंट ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।

Bigg Boss OTT 3 के घर में छिड़ी ट्रॉफी की जंग

बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) के घर में अरमान मलिक, पायल मलिक, कृतिका मलिक, सना सुल्तान, सना मकबूल, मुनीशा खतवानी, रणवीर शौरी, शिवानी कुमारी, साई केतन राव, पौलमी दास, दीपक चौरसिया, चंद्रिका दीक्षित, नैजी, विशाल पांडे और बिग बॉस ओटीटी दूसरे सीजन के विनर एल्विश यादव के दोस्त लवकेश कटारिया आए हैं। एक कंटेस्टेंट के घर से बाहर होने के बाद अब 15 घरवालों के बीच ट्रॉफी की जंग है। सभी कंटेस्टेंट दर्शकों का जीत जीतने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं एक कंटेस्टेंट ने पहले ही हफ्ते में दर्शकों के दिल में जगह बना ली है। इस कंटेस्टेंट को जनता ने बहुत प्यार दिया है और वह किंग बन गया है।

Bigg Boss OTT 3 के इस कंटेस्टेंट ने जीता जनता का दिल

बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) के घर में सभी कंटेस्टेंट दर्शकों का दिल जीतने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। लेकिन कौन इस ट्रॉफी को ले जाएगा ये तो वक्त ही बताएगा। लेकिन इस हफ्ते किसने जनता का दिल जीता है, इसका रिजल्ट आ चुका है। बता दें कि चार दिन पहले बिग बॉस ने 6 कंटेस्टेंट्स के बीच मीटर चलाया था, जिसमें कृतिका मलिक, विशाल पांडे, रणवीर शौरी, नैजी, लवकेश कटारिया, सना सुल्तान थे। अब इस बॉस मीटर का विनर कौन बना है, ये रिवील हो गया है। जियो सिनेमा ने पोस्ट जारी किया है जिसमें बताया गया है कि इस हफ्ते बॉस मीटर का किंग लवकेश कटारिया बने हैं।

VIDEO: वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में भारत की जीत के लिए इस शख्स ने कराया कीर्तन, रोहित-विराट की फोटो रख कराई पूजा

कौन है लवकेश कटारिया

बता दें कि लवकेश कटारिया बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव के दोस्त हैं। लवकेश भी फेमस यूट्यूबर हैं, जिन्हें पिछले सीजन में एल्विश का सपोर्ट करने की वजह से पॉपुलैरिटी मिली थी। यूट्यूब पर भी लवकेश के व्लॉग्स बहुत वायरल होते हैं। बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) में आने के बाद से ही लवकेश चर्चा में आ गए हैं। वह खुद के लिए स्टैंड लेते दिख रहे हैं और जनता को एंटरटेन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: ‘शायद ही टीम में रहे…’ रोहित शर्मा ने विराट कोहली पर दिया ऐसा बयान, सुनकर फैंस को नहीं आएगा यकीन 

Exit mobile version