Posted inबॉलीवुड

इंडस्ट्री में पसरा मातम, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ फेम का हुआ निधन, स्टार्स का रो-रोकर बुरा हाल

There Is Mourning In The Industry, 'Gangs Of Wasseypur' Fame Wasiq Khan Passed Away
There is mourning in the industry, 'Gangs of Wasseypur' fame Wasiq Khan passed away
Wasiq Khan: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बुरी खबर आई है. इंडस्ट्री में बहुत बड़ा योगदान देने वाले एक शख्स का निधन हो गया है. मशहूर प्रोडक्शन डिजाइनर वसीक खान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. वासिक खान (Wasiq Khan) के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है. उन्होंने अपनी कला से इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया था.

अब वह इंडस्ट्री और दुनिया दोनों को हमेशा के लिए छोड़कर चले गए हैं. निर्देशक अश्विनी चौधरी ने वासिक खान के निधन की पुष्टि की है.

Wasiq Khan का हुआ निधन

आपको बता दें, डायरेक्टर अश्विनी चौधरी ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘आप बहुत याद आएंगे भाई. शांति से आराम करें वासिक खान. अच्छी यात्रा करें.

इसके बाद डायरेक्टर ने वसीक खान (Wasiq Khan) के अंतिम संस्कार की जानकारी भी शेयर की है. उन्होंने बताया कि वसीक खान का अंतिम संस्कार आज सुबह 10:30 बजे, मलाड वेस्ट के चिंचोली गेट के पास, एसवी रोड, सांवरी बाजार कब्रिस्तान में किया जाएगा।

Also Read…IPL 2025: मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, रेप के आरोप में गिरफ्तार हुआ 26 साल का खिलाड़ी

मणिरत्नम की फिल्मों ने बदली किस्मत

Bollywood Actor Passed Away- Wasiq Khan

वासिक खान (Wasiq Khan) ने अपने करियर की शुरुआत बैकड्रॉप पेंटर के तौर पर की थी. बाद में मशहूर आर्ट डायरेक्टर समीर चंदा से मुलाकात के बाद उन्होंने मणिरत्नम की तमिल फिल्मों में काम किया और यहीं से उनकी किस्मत बदल गई. वासिक को असली पहचान अनुराग कश्यप की फिल्मों के सेट से मिली। उन्होंने ‘दैट गर्ल इन येलो बूट्स’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘ब्लैक फ्राइडे’, ‘नो स्मोकिंग’ और ‘गुलाल’ जैसी फिल्मों के सेट बनाकर कहानी को खास विजुअल्स दिए।

फिल्मों में चलाया था अपना जादू

वासिक खान (Wasiq Khan) ने सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ के लिए करीब 100 स्केच बनाए थे. उन्होंने ‘वांटेड’ में अपने सेट से जादू भी चलाया था. ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ और ‘रांझणा’ में भी उनके काम को खूब पसंद किया गया था. ‘टैक्सी नंबर 9211’, ‘तनु वेड्स मनु’, ‘लम्हा’ और ‘तेरे बिन लादेन’ जैसी फिल्मों में उनके काम की खूब तारीफ हुई.

बता दें की कभी आमिर खान की फिल्म ‘सरफरोश’ में छोटा सा रोल तो कभी ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ में जेबकतरे का रोल निभाने वाले एक्टर आज बॉलीवुड के इतने बड़े एक्टर बन चुके हैं कि अब तक उनकी 9 फिल्में कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा चुकी हैं।

Also Read…IPL 2025: मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, रेप के आरोप में गिरफ्तार हुआ 26 साल का खिलाड़ी

Exit mobile version