Posted inबॉलीवुड

ग्लैमर की दुनिया में छाया गम, 15 साल तक जिंदगी की जंग लड़ने वाली टेलेंटेड अभिनेत्री की अचानक हुई मौत

A Talented Actress Who Fought For Her Life For 15 Years Died Suddenly
A talented actress who fought for her life for 15 years died suddenly

Actress: आजकल कोई नहीं जानता कि कब कौन किसको छोड़कर चला जाए. इस पल वो इंसान आपके साथ है और अगले ही पल वो आपको छोड़कर इस दुनिया से हमेशा के लिए चला जाएगा। बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बहुत ही दुखद खबर आई कि कोई सोच भी नहीं सकता कि कैसे यह अभिनेत्री इतनी कम उम्र में सबको छोड़कर चली गई. तो चलिए आगे जानते हैं कि कौन है वह अभिनेत्री (Actress) जिसने दुनिया को अलविदा कह दिया?

इस Actress ने दुनिया को कहा अलविदा

आपको बता दें कि ये कोई और एक्ट्रेस (Actress) नहीं बल्कि ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला हैं जिनका बीती रात (27 जून, 2025) निधन हो गया। एक्ट्रेस की अचानक मौत से हर कोई सदमे में है. देर रात शेफाली की तबीयत बिगड़ने के बाद उनके पति पराग त्यागी उन्हें बेलव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले गए, जहां अभिनेत्री को मृत घोषित कर दिया गया. शेफाली की मौत के बाद पराग का अस्पताल से निकलते हुए पहला वीडियो सामने आया है।

Also Read...गंभीर-गिल की राजनीति में फंसा ‘वो’ बेगुनाह! जिसकी मौजूदगी में Team India की जीत तय रहती है

जानें मौत की वजह

एक्ट्रेस (Actress) शेफाली जरीवाला की मौत की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है. हालांकि, कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस (Actress) की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है. महज 42 साल की उम्र में शेफाली के अचानक निधन की खबर सुनकर सेलेब्स भी सदमे में हैं. अली गोनी, मीका सिंह, राजीव अदातिया, काम्या पंजाबी जैसे सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि दी है।

छोटी उम्र में कष्ट

Shefali Jariwala

शेफाली जरीवाला ने आगे बताया कि स्कूलिंग के दौरान उन्हें क्लास में, स्टेज के पीछे या सड़कों पर और अन्य जगहों पर दौरे पड़ते थे, जिससे उनका आत्मविश्वास कम हो गया था. जाहिर है, एल्बम ‘कांटा लगा’ के बाद उन्हें रातों-रात शोहरत मिल गई और वह घर-घर में पॉपुलर हो गईं.

एक इंटरव्यू के दौरान इसके पीछे की वजह बताते हुए एक्ट्रेस (Actress) शेफाली जरीवाला ने कहा था, ‘कांटा लगा’ गाना करने के बाद लोग मुझसे पूछते थे कि मैं काम क्यों नहीं करती हूं. अब मैं उन्हें बता सकती हूं कि मिर्गी के दौरे पड़ने की वजह से मैं ज्यादा काम नहीं कर पाती थी. मुझे कभी नहीं पता था कि अगला अटैक कब आएगा। यह 15 साल तक चलता रहा. मुझे खुद पर गर्व है कि मैं अपनी बीमारी से ठीक हो पाया।

Also read…दिलजीत दोसांझ की रद्द हुई भारतीय नागरिकता? सरकार ने इस वजह से लिया बड़ा फैसला

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version