Chandu Chaiwala: टीवी के सबसे मशहूर और दर्शकों के पसंदीदा शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के हर किरदार को फैंस बेहद पसंद करते हैं. चाहे वो बुआ का किरदार निभाने वाली भारती सिंह हों, पार्लर चलाने वाली सपना (कृष्णा अभिषेक) हों या फिर चाय बेचने वाला चंदू.
लेकिन हर किरदार की अपनी एक अनोखी कहानी है. क्योंकि आज वे जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिए सभी ने बहुत संघर्ष किया है. कपिल शर्मा शो के चंदू चाय वाले (Chandu Chaiwala) यानी चंदन प्रभाकर की जिंदगी भी कुछ ऐसी ही थी.
गरीबी में बीता जीवन
चंदन का परिवार पंजाब से है और उनका पूरा बचपन पंजाब की गलियों में बीता। लेकिन उन्हें बचपन से ही अभिनय में रुचि थी. चंदन न केवल अभिनय में माहिर हैं, बल्कि उनके पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री भी है. चंदन प्रभाकर और कपिल शर्मा बचपन के दोस्त हैं.
दोनों ने ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. चंदू चाय वाले (Chandu Chaiwala) ने लगभग 14 साल के लंबे संघर्ष के बाद, कपिल और चंदन दोनों ने एक साथ जीवन में सफलता का स्वाद चखा।
Also Read…हार्दिक, कोहली या धोनी नहीं…ये 6 बातें साबित करती हैं कि रोहित शर्मा हैं भारत के सबसे घातक कप्तान
Chandu Chaiwala का नेटवर्थ
फिर चंदन की ज़िंदगी का टर्निंग पॉइंट बना द कपिल शर्मा शो जहाँ उन्होंने हमेशा चंदू चाय वाले (Chandu Chaiwala) बनकर दर्शकों का मनोरंजन किया। आज चंदन द कपिल शर्मा शो के लिए प्रति सप्ताह 5 से 7 लाख रुपये चार्ज करते हैं. इसके अलावा उनके पास अपनी बीएमडब्ल्यू कार और पंजाब में काफी संपत्तियां हैं और साथ ही मुंबई में उनका अपना घर भी है.
चंदू चायवाला यानी चंदन प्रभाकर की कुल संपत्ति 15 करोड़ रुपये है. चंदन एक आलीशान घर में शाही जीवनशैली जीते हैं. चंदन प्रभाकर लोगों को हंसाकर लाखों कमाते हैं।
चंदन प्रभाकर की शादी
चंदू चाय वाले (Chandu Chaiwala) की पत्नी नंदिनी लाइमलाइट से दूर रहती हैं. वह बहुत कम ही सार्वजनिक रूप से दिखाई देती हैं। नंदिनी कपिल शर्मा की शादी में शामिल होने के बाद सुर्खियों में आई थीं.
आपको बता दें कि कॉमेडियन चंदन प्रभाकर ने साल 2015 में नंदिनी खन्ना से शादी की थी। नंदिनी अपनी शादी के दौरान भी बेहद खूबसूरत लग रही थीं। 2017 में दोनों एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बने।
Also Read…आखिर किसका है ये बच्चा? भाई या दिवंगत राजा……राजा रघुवंशी के मामले में सामने आया चौंकाने वाला सच