फिल्म इंडस्ट्री में पिछले दौर की अभिनेत्रियां अपनी अदाओ से सबके दिलो पर राज करती थी। उस ज़माने की एक मशहूर अभिनेत्री थी साधना जिनकी हेयर कट के युवा दीवाने थे। आज कल उनके फैंस जानना कहते है कि आखिर वो कहा चली गयी ऐसी बहुत सी अभिनेत्रियां है जो उस समय काफी मशहूर हुई और अचानक से गायब हो गयी। जानते है आज ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में –
मीनाक्षी शेषाद्रि –
घायल, घातक और दामिनी, अमिताभ बच्चन के साथ ‘शहंशाह’ और ‘गंगा जमुना सरस्वती’, अनिल कपूर के साथ ‘मेरी जंग’ और ‘जोशीले’ और जैकी श्रॉफ के साथ ‘हीरो’ जैसी फिल्में मीनाक्षी की यादगार फिल्मे है। फिल्म ‘पेंटर बाबू’ से उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। फिर साल 1995 में इंवेस्टमेंट बैंकर हरीश मैसोर के साथ शादी करके टैक्सास के प्लानो में रहती हैं। अब वहां वह भरत नाट्यम, कत्थक सिखाती है।
किमी काटकर-
फिल्म ‘हम’ में अमिताभ बच्चन के साथ ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ गाने ने किमी को नेशनल सेंसेशन बना दिया। उन दिनों ये गाना बहुत ही मशहूर हुआ था। उसके बाद से वो अचानक से एड फिल्ममेकर और फोटोग्राफ शांतनु शोरे के साथ शादी करके इंडस्ट्री से गायब ही हो गईं।
नेहा-
फिल्म ‘करीब’ का गाना चोरी चोरी नजरें मिलीं, चोरी चोरी दिल ने कहा उस समय यह गाना युवाओ जुबां पर था। इनका असली नाम शबाना रजा था और इंडस्ट्री में नेहा नाम से मशहूर थी। विधु विनोद चोपड़ा ने बॉबी देओल के साथ उनको अपनी फिल्म ‘करीब’ से लॉन्च किया। उन्होंने मनोज बाजपेयी से शादी कर ली और उनका नाम नेहा बाजपेयी हो गया। उसके बाद वो 2009 में ‘एसिड फैक्ट्री’ के साथ वापस लौटीं ,इस समय वो ज्यादा समय परिवार को देती है।
नीलम कोठारी –
फिल्म ‘लव 86’ से. 1986 मे नीलम कोठारी चर्चा में आयी थी। नीलम और गोविंदा की जोड़ी ने हत्या, इल्जाम जैसी कुल 14 फिल्में की थीं। हांगकांग में पैदा हुई गुजराती लड़की नीलम का परिवार ज्वैलरी के बिजनेस में था। मुंबई तो वो छुट्टी मनाने आई थीं कि पहली फिल्म ‘जवानी’ का ऑफर मिल गया। साल 2000 में उन्होंने यूके के बिजनेसमेन ऋषि सेठिया से शादी की लेकिन जल्दी तलाक भी हो गया। साल 2013 में एक्टर समीर सोनी से शादी की। 2013 में ही उन्होंने एक बेटी गोद ली है, जिसका नाम आहना है। इंडस्ट्री को छोड़ने के बाद फैमिली बिजनेस ‘नीलम ज्वैल्स’ के नाम से अपना ब्रांड लॉन्च किया।
भाग्यश्री –
सीरियल ‘कच्ची धूप ‘ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। सलमान के साथ भाग्य श्री को फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से वो मशहूर हो गयी। इस फिल्म के बाद उन्होंने जल्द ही शादी कर ली। हर कोई उन्हें अपनी फिल्म में लेने को तैयार था लेकिन उनकी शर्त होती थी कि यदि फिल्म करुंगी तो अपने पति हिमालय दासानी के साथ। कुछ फिल्मों में दोनों साथ आए भी, लेकिन यह सभी फ्लॉप हो गईं। अब वह कभी कभी मराठी और बंगाली में वो नजर आने लगीं। टीवी में कभी सीआईडी के शो में ,कभी झलक दिखला जा 3 के प्रतियोगी के तौर पर दिखती है। उनका एक बेटा है अभिमन्यु दासानी उनकी भी एक फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ फिल्म आ चुकी है।
ग्रेसी सिंह –
अभिनेत्री ने टीवी सीरियल्स में काम किया। आमिर खान और आशुतोष गोवारीकर की नजर उन पर पड़ने के बाद अचानक उनकी किस्मत खुल गई फिल्म ‘लगान’ में उन्हें मौका मिला। एक्ट्रेस भरतनाट्यम और ओडिसी की ट्रेंड डांसर थीं। उनके खाते में लगान, मुन्ना भाई एमबीबीएस और गंगाजल जैसी बम्पर हिट फिल्में हैं। एक दिन वो केआरके की ‘देशद्रोही’ की हीरोइन बनती हैं और फिर एंड टीवी पर संतोषी मां के किरदार किया है।
ममता कुलकर्णी –
तिरंगा,करण अर्जुन,सबसे बड़ा खिलाड़ी,चाइना गेट और वो उस दौर के सभी बड़े स्टार्स के अपोजिट काम किया है। राजकुमार संतोषी से ‘चाइना गेट’ के दौरान ‘छम्मा छ्म्मा’ गाना फिल्म की हीरोइन ममता के बजाय उर्मिला मातोंडकर से करवाने से उनका झगड़ा हो गया। विक्रम गोस्वामी से शादी करके भारत छोड़ गईं।
फरहीन –
साल 1992 में फिल्म ‘जान तेरे नाम’ में रोनित रॉय के साथ फरहीन ने डेब्यू किया था, इस फिल्म से उन्हें दूसरी माधुरी दीक्षित कहने लगे थे। उसके बाद रजनीकांत की मूवी ‘कलिंगन’ ऑफर हो गई उन्हें बॉलीवुड में फरहीन तो साउथ में बिंदिया के नाम से जाना जाने लगा था। एक्ट्रेस दिल्ली में मशहूर क्रिकेटर मनोज प्रभाकर के साथ मिलकर बड़ा हर्बल बिजनेस ही नहीं चला रहीं, बल्कि उनका परिवार भी संभाल रही हैं। उनके फरहीन से 2 बच्चे हैं।
रागेश्वरी –
पहलाज निहलानी की फिल्म ‘आंखें’ में रागेश्वरी नजर आईं। इस फिल्म में दो नई अभिनेत्रियों को लांच किया गया। उन्होंने कई शो उन्होंने होस्ट किए. 2000 में उनके साथ भी चंद्रचूड़ की तरह ही एक हादसा हो गया. उनको पैरालिसिस की समस्या हो गई। साल 2003 में अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘मुंबई से आया मेरा दोस्त’ में एक रिपोर्टर के रोल में नजर आईं और फिर 2011 के ‘बिग बॉस’ में नजर आयी थी।
उदिता गोस्वामी –
एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी खूबसूरत मॉडल थीं। पेप्सी, टाइटन जैसे ब्रांड्स उनको अपने ऐड में लेने लगे थे। एमटीवी का मॉडल कॉन्टेस्ट जीतने के बाद उनको हर कोई जानने लगा था। पूजा भट्ट ने अपनी फिल्म ‘पाप’ में इनको पहला मौका दिया। साल 2003 में ये सुपर हॉट मूवी जॉन अब्राहम के साथ की। मोहित सूरी ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘जहर’ में इमरान हाशमी के साथ उदिता गोस्वामी को लिया। अगली फिल्म में भी उन्होंने इमरान हाशमी के साथ थीं और डिनो मोरिया भी थे जब मोहित सूरी से अफेयर परवान चढ़ा तो दोनों ने शादी कर ली। अब कभी-कभी फिल्मो में दिखाई दे जाती है। ‘डायरी ऑफ ए बटरफ्लाई’.साल 2012 में आखिरी मूवी की थी।