Posted inबॉलीवुड

‘कॉफी विद करण’ में इन 10 सितारों का कैरेक्टर हुआ ढीला, तो इन 2 खिलाड़ियों की इज्जत भी हुई तार-तार

These-10-Bollywood-Stars-Were-Infamous-After-Appearing-On-Koffee-With-Karan

7.बिपाशा बसु (Bipasha Basu)

Bipasha Basu

बॉलीवुड (Bollywood) की बंगाली ब्यूटी बिपाशा बसु (Bipasha Basu) जब करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) में पहुंची थीं, तो अमीषा पटेल (Ameesha Patel) को लेकर दिए गए उनके एक बयान को लेकर खूब बवाल मचा था। दरअसल बिपाशा की फिल्म ‘जिस्म’ के लिए ‘अमीषा ने कहा था कि वो ऐसी फिल्म कभी नहीं करेंगी। इसका जवाब करण के चैट शो में देते हुए बिपाशा ने कहा था कि, अमीषा के पास ऐसी बॉडी भी नहीं कि वो जिस्म जैसी फिल्म कर सकें। मैं तो उन्हें कभी इसके लिए कास्ट नहीं करूंगी। वो जिस्म में फिट नहीं होंगी।’

Exit mobile version