बॉलीवुड की कुछ फिल्में जिनके अगले महीने OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की पुष्टि हुई है, अब इसकी पुष्टि खुद गुरुवार को नेटफ्लिक्स ने की। इन फिल्मों में अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, भूमि पेडनेकर,और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की स्टारर फ़िल्में शामिल होंगी।
नेटफ्लिक्स ने कहा कि 6 नई फ़िल्में, 2 वेब सीरीज। थ्रिलर से लेकर रोमांटिक कॉमेडी से हल्के फुल्के भरे हुए ड्रामा पर आधारित फिल्मे आ रही हैं।
यामी गौतम और विक्रांत मेस्सी की कॉमेडी फिल्म ‘गिन्नी वेड्स सन्नी’ और अवार्ड विजेता एनिमेटेड रोमांस ‘बॉम्बे रोजस’ भी हैं। इसके अलावा ‘काली कुही’ भी इस श्रेणी में शामिल है, जो पंजाब के किसी गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित एक हॉरर स्टोरी है। इसमें शबाना आजमी, सत्यदीप मिश्रा, संजीदा शेख और रवि अरोड़ा जैसे कलाकार हैं।
इस लिस्ट मेंमनु जोसेफ के उपन्यास पर आधारित फ़िल्म ‘सीरियस मेन’ भी है जो OTT पर ही रिलीज होने वाली है, जिसमे नवाजुद्दीन सिद्दकी और श्वेता वासु प्रसाद जैसे कलाकार शामिल हैं।
इसके अलावा नेटफ्लिक्स पर ‘गुंजन सक्सेना: कारगिल गर्ल, त्रिभंगा पहले से ही रिलीज होने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं एक ड्रामा ” क्लास ऑफ 83″ आने वाले समय मे रिलीज होगी। जिसमे बॉबी देओल एक पुलिस वाले की भूमिका में नजर आने वाले हैं।
इन सब से परे दो वेब सीरीज भी आने वाली है, जिसमे एक का नाम “मिसमैचड” और एक “ए सुटेबल बॉय” है। वहीं एक नाम और है “मसाबा मसाबा” है। साथ ही ‘ बॉम्बे बेगेम्स ‘नामक एक नाटक भी रिलीज को लेकर तैयार है।
ये हैं वो सभी 17 फिल्मों की लिस्ट
गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल
टोरबाज
लूडो
क्लास ऑफ ’83
रात अकेली है
डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे
काली कुही
बॉम्बे रोज
भाग बीनी भाग
बॉम्बे बेगम्स
मसाबा मसाबा
AK vs AK
गिन्नी वेड्स सनी
त्रिभंगा- टेढ़ी-मेढ़ी क्रेजी
अ सूटेबल बॉय
मिसमैच
सीरियस मेन