Posted inबॉलीवुड

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में सिंदूर से छाईं ये 2 बॉलीवुड अभिनेत्री, अंग्रेजों के बीच दिखाया भारतीय अवतार

These 2 Bollywood Actresses Dominated With Sindoor In Cannes Film Festival 2025
These 2 Bollywood actresses dominated with sindoor in Cannes Film Festival 2025

cannes film festival 2025: आजकल फैशन के इस युग में लोग अपनी संस्कृति और सभ्यता को भूलते जा रहे हैं. वैसे भी आपने कई बार देखा होगा कि महिलाएं साड़ी में जितनी खूबसूरत और डिसेंट दिखती हैं, उतनी ही छोटे कपड़ों में बोल्ड और हॉट लगती हैं. लेकिन अब यह सामने वाले पर डिपेंड करता है कि वह उन्हें किस तरह से देख रहा है.

हर किसी की कपड़ों की अपनी पसंद होती है. तो चलिए जानते हैं कौन हैं वो दो अभिनेत्रियां (Actress) जो सिंदूर के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 (cannes film festival 2025) में छा गईं.

cannes film festival 2025 दिखी भारतीय संस्कृति

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 (cannes film festival 2025) में ऐश्वर्या राय बच्चन ने मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​द्वारा डिजाइन की गई ऑफ-व्हाइट आइवरी बनारसी साड़ी पहनी है. इसके साथ उन्होंने लाल रंग का स्टडेड नेकलेस कैरी किया है जो उन्हें रॉयल टच दे रहा है. एक्ट्रेस (Actress) ने अपनी मांग में सिंदूर की एक मोटी लाइन पहनी हुई है, साथ ही मैचिंग इयररिंग्स और हाथ में एक बड़ी अंगूठी भी पहनी हुई है.

उन्होंने अपने बाल खुले रखे हैं, जिससे सिंदूर साफ़ दिखाई दे रहा है. उन्होंने न्यूड मेकअप भी किया है. अभिनेत्री ने साड़ी और फुल स्लीव ब्लाउज के साथ मैचिंग दुपट्टा पहनकर अपने लुक को पूरा किया है।

Also Read…IPL 2025: 10 करोड़ लेकर आया था तूफान बनने, 2 मैचों में ही निकला फ्लॉप – अब टीम दिखाएगी बाहर का रास्ता!

ये एक्ट्रेस भी लाल साड़ी में छाई

Aditi Rao Hydari

अदिति ने कान्स 2025 कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 (cannes film festival 2025) के लिए चटक लाल रंग की साड़ी पहनी है. इसमें नीले रंग का बॉर्डर भी है. अदिति की साड़ी बेहद सिंपल और प्लेन है, लेकिन एक्ट्रेस इसमें बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इसके अलावा अगर अदिति के लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए लाइट मेकअप लिया हुआ है. इसके साथ ही अदिति अपना सिंदूर भी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।

फैंस की जमकर तारीफ

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 (cannes film festival 2025) में ऐश्वर्या राय के इस लुक की खूब तारीफ हो रही है. उन्हें इस अंदाज में देखने के बाद लोगों ने कहा कि वह कान्स की असली क्वीन हैं. एक यूज़र्स ने लिखा, ‘ऐश्वर्या का स्टाइल और एटीट्यूड आज भी पहले जैसा ही है.’ दूसरे यूज़र्स ने लिखा, ‘एक्ट्रेस (Actress) ऐश्वर्या वाकई खूबसूरत हैं.’

तीसरे ने लिखा, ‘उनकी मांग में सिंदूर बहुत अच्छा लग रहा है. एक यूजर ने एक्ट्रेस की पोस्ट पर कमेंट किया कि आप बेहद खूबसूरत लग रही हैं। दूसरे यूजर ने कहा कि हमेशा की तरह इस बार भी आप कमाल लग रही हैं. तीसरे यूजर ने कहा कि यह शानदार लुक है।

Also Read…RCB की IPL ट्रॉफी हुई पक्की, प्लेऑफ़ में इस मैच विनर खिलाड़ी की वापसी से टीम हुई मजबूत

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version