Posted inबॉलीवुड

मोहब्बत के लिए बदल दी पहचान! हिंदू धर्म छोड़ मुस्लिम बनीं ये 3 एक्ट्रेस, परिवार तक से तोड़ लिए रिश्ते

These-3-Actresses-Left-Hinduism-And-Became-Muslim
These 3 actresses left Hinduism and became Muslim These 3 actresses left Hinduism and became Muslim

Actress: आजकल लोग अपने प्यार के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं, कुछ अपनी जान भी दे देते हैं तो कुछ अपना धर्म बदल लेते हैं. टीवी और बॉलीवुड में हर धर्म की हस्तियां हैं. कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने धर्म की दीवार पार कर शादी की और फिर अपना धर्म बदल लिया. हाल ही में टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने अपने हिंदू बॉयफ्रेंड से शादी कर ली है. तो चलिए आगे जानते हैं कौन हैं ये तीन एक्ट्रेस (Actress) जिन्होंने हिन्दू धर्म छोड़ मुस्लिम से की शादी?

हेमा मालिनी

Hema Malini

आज भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस (Actress) हेमा मालिनी ‘ड्रीम गर्ल’ के नाम से मशहूर हैं। हेमा ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. हेमा की निजी जिंदगी की बात करें तो दिग्गज अभिनेत्री ने साल 1980 में धर्मेंद्र से शादी की थी. उस दौरान उन्हें इस्लाम धर्म अपनाना पड़ा था क्योंकि धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और हिंदू धर्म में एक शादीशुदा होते हुए दूसरी शादी करना गैरकानूनी माना जाता है। इसीलिए एक्ट्रेस ने अपने प्यार की खातिर इस्लाम धर्म अपना लिया था।

Also Read…IPL 2025 खत्म होते ही ऋतुराज गायकवाड़ ने छोड़ा भारत, अब विदेश में खेलेंगे क्रिकेट’

एक्ट्रेस संगीता बिजलानी

वर्ष 1985 में जब भारतीय टीम के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन एक विज्ञापन की शूटिंग कर रहे थे, तो उनकी नजर एक्ट्रेस (Actress) संगीता बिजलानी पर पड़ी। उन्हें पहली नजर में ही बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता से प्यार हो गया. अभिनेत्री संगीता भी उनसे प्यार करने लगीं. 1994-1995 के दौरान उनके प्रेम संबंधों की खबरें खूब चर्चा में रहीं. 1996 में अजहर ने अपनी पहली पत्नी नौरीन को तलाक देकर संगीता से शादी कर ली. अज़हर से शादी करने के लिए संगीता ने पहले इस्लाम धर्म अपनाया और अपना नाम बदलकर आयशा बेगम रख लिया। हालांकि, यह रिश्ता ज़्यादा दिनों तक नहीं चला और 2010 में दोनों अलग हो गए.

दीपिका कक्कड़

Dipika Kakkar

‘ससुराल सिमर का’ फेम एक्ट्रेस (Actress) दीपिका कक्कड़ एक बड़ी टीवी एक्ट्रेस हैं। दीपिका भले ही लंबे समय से छोटे पर्दे से दूर हैं, लेकिन वह अपने यूट्यूब चैनल के जरिए सुर्खियों में बनी रहती हैं. दीपिका अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। उन्होंने अभिनेता शोएब इब्राहिम से शादी की है. अभिनेत्री इस समय लीवर कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। कुछ दिनों पहले दीपिका कक्कड़ की लीवर कैंसर की सर्जरी हुई थी। यह सर्जरी 14 घंटे तक चली थी।सर्जरी के बाद उन्हें आईसीयू में रखा गया था। तीन दिन पहले दीपिका कक्कड़ के स्टार पति शोएब इब्राहिम ने बताया था कि उन्हें आईसीयू से सामान्य कमरे में ट्रांसफर कर दिया गया है।

Also Read…IPL 2025 खत्म होते ही ऋतुराज गायकवाड़ ने छोड़ा भारत, अब विदेश में खेलेंगे क्रिकेट’

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version