Bollywood: बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में आने के बाद कोई भी सिंगल नहीं रह पाता है। हर किसी का नाम किसी ना किसी के साथ जुड़ ही जाता है। ऐसे में कई सितारे खुलेआम अपने रिश्तों पर बात करते हैं तो वहीं कुछ इन्हें छिपाकर भी रखते हैं। आज हम आपको बॉलीवुड (Bollywood) की कुछ ऐसी हसीनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने काम से ज्यादा अपनी लवलाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं और तो और कई बार दिल टूटने के बाद भी ये आशिकी से बाज नहीं आती और रेडी टू मिंगल के लिए तैयार रहती हैं।
1.अनन्या पांडे
इस लिस्ट में सबसे पहला आता है बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर चंकी पांडे की लाडली बेटी अनन्या पांडे का। बता दें कि अनन्या अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में ज्यादा रहती हैं। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से की थी। जिसके बाद वह और भी फिल्मों में नजर आईं, लेकिन अब तक कोई हिट फिल्म नहीं दे सकी है। हालांकि, एक्ट्रेस अपनी लवलाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं।
आदित्य रॉय कपूर के साथ उनका रिश्ता काफी सुर्खियों में रहा था। एक्टर से ब्रेकअप के बाद वह काफी टूट गई थीं। अनन्या का नाम ईशान खट्टर, विजय देवरकोंडा के साथ भी जुड़ चुका है। वहीं अब उनका नाम हॉलीवुड के मॉडल वॉकर ब्लैंको के साथ जोड़ा जा रहा है। कहा जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। बता दें कि वॉकर पूर्व मॉडल हैं और गुजरात के जामनगर में स्थित एनिमल शेल्टर वंतारा के लिए काम करते हैं।
2.श्रद्धा कपूर
बॉलीवुड (Bollywood) की खूबसूरत एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को फैंस काफी पसंद करते हैं। हालांकि एक्ट्रेस अपने काम के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस का नाम कई लोगों के साथ जुड़ चुका है। बता दें कि श्रद्धा और फरहान अख्तर के रिश्ते की खूब चर्चा हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों सीरियस रिलेशन में थे,लेकिन एक्ट्रेस के पिता शक्ति कपूर और मौसी पद्मिनी कोल्हापुरी इसके खिलाफ थे।
वहीं श्रद्धा आदित्य रॉय कपूर को भी डेट कर चुकी हैं। लेकिन श्रद्धा की मां को ये रिश्ता पसंद नहीं था। दो बार दिल टूटने के बाद एक्ट्रेस की लाइफ में सेलिब्रिटी फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ आए। दोनों ने एक-दूसरे को डेट भी किया था, लेकिन अपने रिश्ते पर कभी कोई बात नहीं की। पर ये रिश्ता भी जल्दी टूट गया। वहीं अब खबरें हैं कि एक्ट्रेस फिल्म राइटर राहुल मोदी को डेट कर रही हैं।
3.तारा सुतारिया