Posted inबॉलीवुड

फौजियों की कहानी दिखाती है ये 3 बॉलीवुड फिल्म, देखकर हर सेकेंड आँखों से बहेगा पानी

These-3-Bollywood-Films-Show-The-Story-Of-Soldiers-You-Will-Cry-Every-Second-After-Watching-Them
These 3 Bollywood films show the story of soldiers

films: जम्मू-कश्मीर में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. मुंबई पर हुए आतंकी हमले को 15 साल हो चुके हैं, लेकिन इसके जख्म आज भी नहीं भरे हैं. हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के परिवार आज भी दर्द महसूस करते हैं, जबकि देश उन वीर जवानों की शहादत को सलाम करता है जिन्होंने बहादुरी से आतंकवादियों का सामना किया। चलिए आगे जानते हैं फौजियों की वो दर्दनाक कहानी इस तीनों मूवी (Film) में दर्शाती है।

मेजर (Major)

Major Movie

साल 2022 में आई (Film) मेजर का नाम इस लिस्ट में शामिल है। यह फिल्म मुंबई टेरर अटैक में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन को दिखाती है। फिल्म में मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के बचपन से लेकर मेजर बनने तक के सफर को दिखाया है. इसके साथ ही हमें यह भी देखने को मिलता है कि उन्होंने मुंबई हमले का सामना कैसे किया। आपको बता दें, मेजर का निर्देशन शशि किरण टिक्का ने किया है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

Also Read…पाकिस्तान की तरफ से बोल रहे हैं रणवीर इलाहाबादिया, कहा – ‘इंडियंस नफरत फैला रहे हैं…’

होटल मुंबई (Hotel Mumbai)

2019 की फिल्म (Film) होटल मुंबई 26/11 के आतंकवादी हमले पर आधारित है. यह फिल्म एक शेफ की कहानी बताती है जो अपने होटल में ठहरने वाले मेहमानों को बचाता है. फिल्म में देव पटेल, आर्मी हैमर, नाज़नीन बोनादी, अनुपम खेर, टिल्डा कोबम-हर्वे, जेसन इसाक, सुहैल नैय्यर, नागेश भोसले और नताशा लियू बोर्डिज़ो हैं. फिल्म ZEE5 पर स्ट्रीम हो रही है।

होटल के कर्मचारियों को कुछ ही मिनटों में आतंकवादियों के होटल में घुसने की खबर मिल गई, लेकिन उनके पास हथियारबंद आतंकवादियों से निपटने का कोई रास्ता नहीं था. आतंकवादी हमले के समय होटल में कई वीआईपी मेहमान मौजूद थे, इसलिए होटल कर्मचारियों के लिए अपने मेहमानों को होटल से सुरक्षित बाहर निकालना और अपनी जान बचाना एक बड़ी चुनौती थी.

फैंटम (Phantom)

Movie Phantom

मुंबई हमलों से जुड़ी काल्पनिक कहानियों पर भी फ़िल्में (Film) बन चुकी हैं। इनमें सैफ़ अली ख़ान और कटरीना कैफ़ की फैंटम भी शामिल है। इस फ़िल्म की कहानी हुसैन ज़ैदी की किताब ‘मुंबई एवेंजर्स’ से ली गई है. कबीर खान द्वारा निर्देशित यह फिल्म इसी हमले का बदला दिखाती है। 2015 में रिलीज हुई इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।

Also Read…मां-बाप चैन से सो सके, इसलिए जवान ने छिपाई कश्मीर की पोस्टिंग, शहीद होने पर मालूम हुई दर्दनाक सच्चाई

Exit mobile version