Posted inबॉलीवुड

अर्श से फर्श पर आ गए ये 3 बॉलीवुड स्टार्स, कोई मांग रहा है भीख, तो किसी की हुई दर्दनाक मौत

These-3-Bollywood-Stars-Have-Fallen-From-The-Heights-To-The-Ground-Some-Are-Begging-Some-Have-Died-A-Painful-Death

Bollywood: बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में कब किसकी किस्मत चमक जाए और कब कोई फकीर बन जाए ये बात कोई नहीं जानता। यहां कुछ लोग रातोंरात स्टार बन जाते हैं तो वहीं कुछ के दिन ऐसे फिरते हैं कि वो सड़क पर आ जाते हैं। ऐसे ही कुछ बॉलीवुड स्टार्स ऐसे हैं जिन्हें जब शोहरत हासिल हुई तो वह संभाल नहीं पाए और फिर वक्त का पहिया ऐसा पलटा कि वह अपनी जिंदगी के आखिरी पलों में पाई-पाई को मोहताज हो गए। आज हम इस आर्टिकल में बॉलीवुड (Bollywood) के कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

1.विमी

Vimi

बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस विमी एक आजाद ख्यालों की महिला थी। उन्होंने बी आर चोपड़ा की फिल्म हमराज से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उनकी दूसरी फिल्म पतंगा फ्लॉप रही। यहीं से उनकी लाइफ बदल गई। शादीशुदा विमी ने पति पर मारपीट का आरोप भी लगाया फिर जो बिजनेस किया वो भी नहीं चल पाया।

जिसके बाद एक्ट्रेस को शराब की ऐसी लत लगी की वो सबकुछ बेचकर ही मानी। 22 अगस्त 1977 को नानावटी अस्पताल के जनरल वार्ड में एक्ट्रेस ने अपनी अंतिम सांस ली। कहा जाता है कि उन्हें अपने आखिरी वक्त में चार कंधे भी नसीब नहीं हुए, ऐसे में उन्हें शमशान घाट तक ठेले पर ले जाया गया था।

2.ए. के हंगल

Ak Hangal

बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर ए.के. हंगल का शोले फिल्म का डायलॉग इतना सन्नाटा क्यों है भाई आपको याद ही होगा। ये डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर रहता है। हंगल साहब ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। अपनी जिंदगी के आखिरी पलों तक वह फिल्मों में नजर आए, लेकिन फिर भी उनके दिन तंगहाली में गुजर रहे थे।

एक तरफ बीमारी उनकी जान ले रही थी तो दूसरी तरफ तंगहाली पीछा छोड़ने को तैयार नहीं थी। जब अमिताभ बच्चन को इस बात का पता चला तो उन्होंने एके साहब के लिए 20 लाख रुपए की मदद की लेकिन फिर भी वह जिंदगी की जंग हार गए।

”उनको मेरे जूते-चश्में में बहुत…”, उमर अकमल का फूटा गुस्सा, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान पर लगाए करियर बर्बाद करने के आरोप

3.भगवान दादा

Bhagwan Dada

300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर भगवान दादा अपने बेहतरीन काम के लिए जाने जाते थे। उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन किया था। जो देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खासी पॉपुलर रही थी। उनकी जिंदगी में बुरा समय तब आया जब उन्होंने फिल्म हंसते रहना में अपना सब कुछ लगा दिया।

वो 7 गाड़ियों और जुहू में सी व्यू पाइंट पर स्थित बंगले के मालिक थे। इस फिल्म की बदौलत ये सब कुछ बिक गया। ऐसे में कंगाली के चलते उनकी आखिरी सफर मुंबई की एक चॉल में बीता।

ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की मौत का सच आएगा सामने, इन 2 शख्स की वजह से खुलेंगे सारे राज 

Exit mobile version