Posted inबॉलीवुड

बिग बॉस 18 फ्लॉप करवाने में इन 3 कंट्स्टेंट का हैं बड़ा हाथ, करोड़ों लेकर भी दिन-रात सो रहे हैं टांग उठा कर

बिग बॉस 18 फ्लॉप करवाने में इन 3 कंट्स्टेंट का हैं बड़ा हाथ, करोड़ों लेकर भी दिन-रात सो रहे हैं टांग उठा कर

Bigg Boss 18: सलमान खान का कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 दिन ब दिन बोरिंग होता जा रहा है। टीआरपी की लिस्ट में भी शो का नामों-निशान नहीं है। वहीं ओटीटी के टॉप 10 में भी बिग बॉस 18 का नाम शामिल नहीं है। अगर शो इसी तरह से आगे बढ़ता रहा तो जल्द ही इस पर ताला लग जाएगा। वहीं कंटेस्टेंट भी कुछ खास करते नजर नहीं आ रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं कि बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के उन कंटेस्टेंट के बारे में जिनकी वजह से शो फ्लॉप हो रहा है।

टीआरपी में नहीं बिग बॉस 18 का नाम

Salman Khan

सलमान खान के कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) को शुरू हुए 6 हफ्ते हो चुके हैं। लेकिन अब तक ये टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाया है। इस बार शो दर्शकों को पसंद नहीं आ रहा है। हालांकि शो ने शुरुआत में थोड़ा एंटरटेन जरूर किया था। लेकिन अब शो बोरिंग कर रहा है। वहीं सलमान खान की होस्टिंग के लोग बहुत बड़े फैन हैं। लेकिन इस बार भाईजान की एक्टिंग में भी कुछ खास दम नजर नहीं आ रहा है। जिन कंटेस्टेंट को बिग बॉस ने लाखों रुपये देकर घर में बुलाया था वह भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं।

1.ईशा सिंह

Eisha Singh

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में एक्ट्रेस ईशा सिंह की एंट्री हुई तो फैंस खुश हो गए और उनका गेम देखने के लिए एक्साइटेड थे। फैंस को लगा था कि एक्ट्रेस बिग बॉस हाउस में कुछ अलग जरूर करेगी, लेकिन ईशा बिग बॉस के घर में दिख तो रही हैं, लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहीं। वह शो में इधर-उधर की बातें करती नजर आती रहती हैं।

2.तजिंदर सिंह बग्गा

Tajinder Singh Bagga

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में तजिंदर पाल सिंह शुरुआती दिनों में फैंस को अच्छे लगे थे। ऐसा लग रहा था कि वो घर में कुछ अलग करते नजर आएंगे, लेकिन अब धीरे-धीरे उनका चार्म खत्म हो गया है। और वह फैंस को बोरिंग लग रहे हैं। वह घर में नजर ही नहीं आते हैं। अक्सर उन्हें सोते हुए देखा जाता है। अपने इस बोरिंग अंदाज के चलते वह बिग बॉस के घर से नॉमिनेट भी हो चुके हैं।

3.एलिस कौशिक

Alice Kaushik

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में जब टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस एलिस कौशिक का नाम सामने आया तो फैंस काफी खुश हो गए। फैंस उम्मीद कर रहे थे कि एलिस शो में अच्छा परफॉर्म करेंगी, लेकिन वह बिग बॉस के घर में दिखाई ही नहीं देती हैं। वह बस चुगली करती हुई नजर आती हैं। जिस वजह से उन्हें घर में कोई पसंद नहीं करता है।

ये भी पढे़ं: अमिताभ बच्चन ने कभी नहीं माना ऐश्वर्या राय को अपनी बहू, जया बच्चन ने बताई चौंकाने वाली वजह

पंत या केएल नहीं, बल्कि IPL 2025 मेगा ऑक्शन में सबसे महंगा बिकेगा 13 साल का ये खिलाड़ी, सिर्फ बाउंड्री में करता है डील

Exit mobile version