Posted inबॉलीवुड

Bigg Boss 19 के ये 3 चेहरे हैं फैंस के चहेते, इन्हीं में से एक जीतेगा इस सीजन की ट्रॉफी

These-3-Faces-Of-Bigg-Boss-19-Are-The-Favorites-Of-The-Fans-One-Of-Them-Will-Win-The-Trophy-Of-This-Season
These 3 faces of Bigg Boss 19 are the favorites of the fans

Bigg Boss 19: सलमान खान का लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) शुरू हो चुका है. हर बार की तरह इस बार भी शो में कई अलग-अलग हस्तियां शिरकत करती नजर आईं. इस बार इस लिस्ट में टॉप सीरियल एक्टर्स से लेकर पॉपुलर यूट्यूबर्स तक के नाम शामिल हैं, लेकिन हम आपको गौरव खन्ना से लेकर आवाज दरबार तक बिग बॉस 19 के उन कंटेस्टेंट्स की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं, जिनका खेल आज से शुरू हो जाएगा. इसी बीच चलिए आगे जानते कौन हैं बिग बॉस 19 के ये 3 चेहरे हैं फैन्स के फेवरेट?

गौरव खन्ना

Gaurav Khanna

कलर्स टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर गौरव खन्ना का प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें उनका चेहरा भले ही पहचान में न आ रहा हो, लेकिन फैन्स उनकी आभा को पहचानते नजर आ रहे हैं. जैसा कि आप जानते हैं, गौरव खन्ना ने धारावाहिक अनुपमा में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाया है। हाल ही में, उन्होंने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया का खिताब भी जीता है.

Also Read…शादीशुदा होने के बावजूद इस क्रिकेटर ने चलाया अफेयर, कुंवारी लड़की को कर दिया प्रेग्नेंट

अमाल मलिक

इस तीसरे प्रोमो वीडियो में लोकप्रिय गायक अमाल मलिक नज़र आ रहे हैं. लोगों ने अमाल को उनकी आवाज़ से पहचान लिया है और कमेंट करके उनका स्वागत कर रहे हैं. अमल का चेहरा भी ब्लर कर दिया गया है. प्रोमो वीडियो में भले ही किसी भी कंटेस्टेंट का चेहरा सामने नहीं आया है, लेकिन लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में आने वाले ये तीन कंटेस्टेंट कौन हैं?

नगमा मिराजकर

दूसरे प्रोमो वीडियो में लोकप्रिय इन्फ्लुएंसर नगमा मिराजकर नज़र आ रही हैं. हालाँकि, नगमा का चेहरा भी ब्लर कर दिया गया है. बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के इस वीडियो में नगमा के साथ आवाज़ दरबार भी नज़र आ रहे हैं. नेटिज़न्स ने दोनों को पहचान लिया है और उनके लिए अपनी उत्सुकता व्यक्त की है. इसके अलावा, एक तीसरा प्रोमो वीडियो भी सामने आया है।

Bigg Boss 19 से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version