Posted inबॉलीवुड

बरसों से गायब हैं ये 3 स्टार्स, परिवार और पुलिस भी ढूंढ-ढूंढ कर गए हैं थक

These-3-Stars-Have-Been-Missing-For-Years-Even-The-Family-And-The-Police-Are-Tired-Of-Looking-For-Them
These 3 stars have been missing for years

Stars: हर साल कई सितारे फिल्मी दुनिया में कदम रखते हैं, इनमें से कुछ अपनी पहली फिल्म से ही किस्मत आजमा लेते हैं, लेकिन कुछ फ्लॉप हो जाते हैं. ऐसे कई सितारे रहे हैं जो अपनी एक्टिंग से दर्शकों को प्रभावित करने में सफल रहे हैं, लेकिन सफलता के बाद भी वे चमचमाती दुनिया को छोड़कर कहीं गायब हो गए. इस बीच आइए जानते हैं कि वे तीन सितारे कौन हैं जिन्हें गायब होने के बाद पुलिस को भी ढूंढना मुश्किल हो गया.

विशाल ठक्कर

Actor Vishal Thakkar

‘टैंगो चार्ली’ और संजय दत्त स्टारर ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ से लोकप्रियता हासिल करने वाले स्टार (Star) विशाल ठक्कर भी सालों से गायब हैं। उन्होंने भी चांदनी बार में तब्बू के बेटे का किरदार निभाया था. एक्टर 2016 से लापता हैं और अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विशाल 2016 में अपनी मां से पैसे लेकर मूवी देखने गए थे। इसके बाद उन्होंने अपनी मां को मैसेज कर दोस्तों के साथ पार्टी में जाने की बात कही और इसके बाद वह वापस नहीं लौटे।

Also Read…इस भारतीय खिलाड़ी ने मुंबई को कहा अलविदा, IPL 2026 से पहले थामा नई टीम का दामन

मालिनी शर्मा

हॉरर फिल्म ‘राज’ में छोटे से रोल के लिए भूत का किरदार निभाने वाली मालिनी शर्मा ने भी शानदार शुरुआत के बाद फिल्मों से दूरी बना ली और अब बड़े पर्दे से पूरी तरह गायब हो चुकी हैं. स्टार (Star) मालिनी शर्मा ने 1997 में प्रियांशु चटर्जी से शादी की थी, हालांकि यह शादी भी लंबे समय तक नहीं चल पाई और चार साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया। प्रियांशु चटर्जी से तलाक के बाद मालिनी लाइमलाइट से पूरी तरह दूर हो गईं और अब तक किसी को नहीं पता कि वह कहां हैं और क्या कर रही हैं।

राज किरण

Raj Kiran

राज किरण एक ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने साउथ के साथ-साथ हिंदी फिल्म दर्शकों पर भी अपनी छाप छोड़ी। राज किरण 80 के दशक का मशहूर चेहरा थे। उन्होंने कर्ज, घर हो तो ऐसा और तेरी मेहरबानियां जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया और खूब नाम कमाया।एक समय ऐसा था जब वह बॉलीवुड के सबसे डिमांडिंग एक्टर्स की लिस्ट में शामिल थे, लेकिन फिर एक समय ऐसा आया जब राज किरण को काम मिलना बंद हो गया। काम न मिलने की वजह से वह डिप्रेशन का शिकार हो गए थे, उनकी निजी जिंदगी में भी सबकुछ ठीक नहीं था।

प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में तनाव के बीच स्टार (Star) राज किरण अचानक कहीं गायब हो गए थे. दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर ने भी उन्हें ढूंढने की काफी कोशिश की थी। राज किरण को गायब हुए 32 साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

Also Read…9 जुलाई को भारत बंद: 25 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी रहेंगे हड़ताल पर, जानिए वजह और क्या हैं उनकी मांगें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version