Posted inबॉलीवुड

बिग बॉस 15 में नजर आएंगे ये 4 कंटेस्टेंट, वायरल प्रोमों वीडियों में दिखी झलक

बिग बॉस 15 में नजर आएंगे ये 4 कंटेस्टेंट, वायरल प्रोमों वीडियों में दिखी झलक

मुंबई: टीवी के सबसे विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 15 जल्द ही ऑनएयर होने वाला है. इस फेमस रिएलिटी शो एक्टर सलमान खान होस्ट करते दिखाई देंगे. अभी हाल ही में इस शो का एक नया प्रोमों कलर्स पर रिलीज किया गया है. जिसमें चार कन्फर्म कंटेस्टेंट के नाम खुलासा किया गया है. वहीं यह शो 2 अक्टूबर से टीवी पर देखा जा सकेगा.

जानकारी के मुताबिक इंस्टाग्राम पर कलर्स टीवी की ऑफिशियल अकाउंट से ‘बिग बॉस 15’ का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में मेकर्स ने किसी भी कंटेस्टेंट का चेहरा नहीं दिखाया है. हालांकि, वीडियो को धयान से देखने पर देखने पर करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, सिंबा नागपाल और अफसाना खान की झलक दिखाई दे रही है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा गया, ‘बिग बॉस 15 के इस जंगल में दंगल करने आ रहे हैं बड़े ही अद्भुत कंटेस्टेंट. क्या आप इन्हें पहचान सकते हैं?’

जानिए शो में नजर आएंगे कौन- कौन से चेहरे  

जानकारी के मुताबिक करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, उमर रियाज, विशाल कोटियन, अकासा सिंह, सिम्बा नागपाल, अफसाना खान, डोनल बिष्ट जैसे बिग बॉस के घर में शामिल होंगे. बिग बॉस 15 दो  अक्टूबर से ऑन एयर होगा. वहीँ इस शो के होस्ट एंड दोस्त सलमान खान एक अक्टूबर को पहले एपिसोड की शूटिंग करेंगे.

बता दें इस बार शो का थीम जंगल होगा. वहीं ऑडियंस ये देखने के लिए काफी बेकरार है कि इस बार शो में क्या अलग देखने को मिलेगा. इससे पहले ‘बिग बॉस ओटीटी’ को करण जौहर होस्ट कर रहे थे. वहीँ बिग बॉस ओटीटी में दिव्या अग्रवाल शो की विजेता बनी थीं. इसके साथ ही एक्ट्रेस  शमिता शेट्टी टॉप-5 के फाइनलिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रही थीं.

Exit mobile version