Posted inबॉलीवुड

शुरू में सीधी-साधी लड़कियों की तरह दिखने वालीं ये एक्ट्रेस फेमस होते ही बदल लिया अपना लुक, देखें तस्वीरें

शुरू में सीधी-साधी लड़कियों की तरह दिखने वालीं ये एक्ट्रेस फेमस होते ही बदल लिया अपना लुक, देखें तस्वीरें

छोटे पर्दे पर सास और बहु- बेटी के किरदार में दिखने वाली अभिनेत्रियां जितनी सिम्पल नजर आती हैं। उतनी अपनी पर्सनल लाइफ में नहीं है। ये अलग बात है कि- उन्होंने अपने किरादारों के जरिए ही घरों-घरों में एक अलग पहचान बनाई हैं। उनकी रियल लाइफ में उनको सीरियल वाले नाम और काम ही जाना जाता रहा हैं। इन्होंने लोगों के बीच अपने किरदार की घेरी छाप छोड़ी हैं।

भले ही आज ये अभिनेत्रियां काफी खूबसूरत दिखती हों, लेकिन लोगों के बीच चर्चित होने से पहले ये बिल्कुल सीधी- साधी लड़की की तरह ही दिखा करती थीं। ये सभी लड़कियां और लेडी टीवी इंडस्ट्री में फेमस होने के बाद मॉर्डन हो गई। अगर कोई शख्स इन अभिनेत्रियों की पर्दे की पीछे देख लें तो यकीन मानिए पहचान करना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा।

आज हम आपकों टेलीविजन इंडस्ट्री की कुछ महशूर एक्ट्रेस की उन दिनों की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जब उन्हें कोई नहीं जानता था। आप इन फोटोज में देख लीजिए फेमस होने बाद उन्होंने अपना गेट अप चेंज कर लिया है।

1-एक्ट्रेस स्मृति झा

स्मृति झा को लोगों के पंसद किए जाने लाइफ ओके के मशहूर सीरियल सौभाग्यवती से पहचान मिली थीं। इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। बाद में वह जीटीवी के कुंडली भाग्य शो में नजर आईं। इस रोल को लोगों के बीच काफी पंसद किया गया। जैसे ही आप इस तस्वीर पहले और ऑफटर की फोटो देख सकते हैं। टीवी की दुनिया में नाम कमाने से पहले भी सुंदर थी, लेकिन लोगों के बीच फेमस होने के बाद उनका लुक बदल गया है। इसलिए पहले वाले फोटो में उनको पहचानना थोड़ा मुश्किल हो रहा है।

2-एक्ट्रेस सारा खान

टीवी दुनिया का जाना-माना चेहरा एक्ट्रेस सारा खान। सारा सीरियल ‘विदाई’ में निभाए गए किरदार में पूरी तरह से ढल गई। इसके बाद उन्होंने लोगों के बीच इस किरदार के जरिए एक अलग पहचान बनाई। अभिनेत्री ने टीवी से लेकर फिल्मों तक में काम किया है। उन्हें विवाह फिल्में में देखा गया था। अपनी पर्सनल लाइफ में बोल्ड दिखने वाली सारा छोटे और बड़े पर्दे पर सीधी-साधी लड़की का रोल बखूबी निभाया।

3-एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट

एक्ट्रेस जेनिफर छोटे पर्दे पर मशहूर हो चुकी हैं। टीवी की दुनिया में उन्होंने अलग मुकाम हासिल किया है। अभी कुछ दिनों पहले बंद हुए शो बेपानह में नजर आ रही थी। वह टीवी इंडस्ट्री में ज्यादा फीस चार्ज करने वाले एक्ट्रेस में से एक हैं। शुरूआत दिनों में वह बहुत सादगी से भरी नजर आती थी, लेकिन घरों- घरों में देखे जाने वाली एक्ट्रेस अब आम लड़की की तरह नहीं दिखती हैं।

4-एक्ट्रेस मौनी रॉय

एक्ट्रेस मौनी रॉय टीवी दुनिया के साथ बॉलीवुड जगत में नाम कमा चुकी हैं। सबसे ज्यादा टीआरपी वाला सीरियल नागिन में मौनी का नागिन रूप को बेहद पंसद किया। उन्होंने इस नागिन के रोल को निभाने के लिए काफी मेहनत नजर आती है। आपकों बताते चलें कि- बॉलीवुड में गोल्ड फिल्म से डेब्यू कर चुकी हैं। पहले वो इतनी हॉट नजर नहीं आती थी। आप तस्वीर में देख सकते हैं।

5-एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी 

एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी स्टार प्लस के सीरियल ये है मोहब्बतें में इशिता का किरदार निभाती हैं। टीवी दुनिया में फेमस होने के बाद बॉलीवुड हीरोईन की तुलना में उनके काफी चाहने वाले हैं। टीवी की दुनिया में कदम रखने से पहले वो सिम्पल दिखा करती थी। नाम और शोहरत कमा चुकी अभिनेत्री का गेट अप पूरी तरह से बदल चुका है।

ये भी पढ़े:

हिंदी जोक्स : साली को अकेले कमरे में लेटा देख जीजा बोला |

कोरोना को मात देकर लौटे अमित शाह फिर AIIMS में भर्ती |

सुशांत सिंह ने अंकिता लोखंडे के लिए खरीदा था 4.5 करोड़ का फ्लैट |

गोरखपुर वासियों के लिए खुशखबरी, इस रूट पर बढ़ी 2 एक्सप्रेस ट्रेने, 3 घंटे की होगी बचत |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version