Posted inबॉलीवुड

5 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की हुई बेरहमी से मौत, किसी की सड़ती रही लाश, तो किसी की गला काटकर की गई हत्या 

These-5-Actresses-Murder-Brutallly-Knw-Abt-Them
Actresses Murder : बॉलीवुड में आज के समय में हर कलाकार अपना नाम कमाना चाहता है. बॉलीवुड आम शख्स की नजर में नाम, शोहरत, रुतबा, पैसा, रोशनी से भरी दुनिया है. बॉलीवुड में देश के कई कोनों से आए लोगों ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है और नाम कमाया है. बॉलीवुड में लाइट्स, कैमरा, एक्शन के साथ अंधेरा भी दिखता है. इस डार्क इंडस्ट्री में कई बड़ी एक्ट्रेसेस (Actresses Murder) का गुमनाम होना आम बात हैं.
कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जो रहस्यमयी तरीके से मर चुकी हैं. जिसमें कुछ एक्ट्रेसेस के नाम शामिल हैं जिनको मार दिया गया था. आइए जानते हैं बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेसेस (Actresses Murder) की हत्याओं के बारे में जिन्हें बेहरहम तरीके से मार दिया गया था.

1. लैला खान

पुराने जमाने कि एक्ट्रेस (Actresses Murder) लैला खान जिन्होंने राजेश खन्ना समेत कईं बड़े एक्टर्स के साथ किया था. लैला खान पर साल 2011 में परिवार के साथ कथित तौर पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया गया था. उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बताया जाता है कि 30 जनवरी 2011 की रात लैला खान मां शेलीना, बड़ी बहन, जुड़वां भाई-बहन और कजन के साथ मुंबई से 126 किमी दूर इगतपुरी में छुट्टियां मनाने गए थे.
लेकिन पूरा परिवार बिना किसी नामोनिशान के गायब हो गया. कई दिन तक कुछ पता नहीं चला. शक एक्ट्रेस (Actresses Murder) लैला खान के पिता परवेज़ पर गया था. जो कि उनकी मां के तीसरे पति थे. पूछताछ में सच सामने आया था.

2. मीनाक्षी थापर

बेहद खौफनाक कहानी है एक्ट्रेस (Actresses Murder) मीनाक्षी थापर की. मीनाक्षी थापर हीरोइन बनने मुंबई आई थी. एक दिन वह काम की तलाश में मधुर भंडारकर की फिल्म ‘फैशन’ के सेट पर पहुंच गईं. वहां उनकी मुलाकात अमित से हुई और उसने मीनाक्षी थापर को विश्वास में लेने के लिए ‘हीरोइन’ में काम दिलवा दिया. बाद में उन्होंने फिल्म के साथ मिलकर मीनाक्षी थापर को फंसाया और किडनैप कर लिया.
पुलिस ने बताया कि अमित ने मीनाक्षी की मां को धमकियां दी. कई दिन बाद भी जब (Actresses Murder) मीनाक्षी का पता नहीं चला तो मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने उनकी खोज शुरू की. जहां मीनाक्षी को रखा गया था. वहां पर टैंक से मीनाक्षी की सिर कटी लाश मिली थी. रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को पता चला की चार लोगों ने मीनाक्षी का सिर काट लिया था. मीनाक्षी ने हॉरर फिल्म ‘404’ में काम किया था.

3. सईदा खान

एक्ट्रेस (Actresses Murder) सईदा खान का भी नाम इसमें शामिल हैं. वह एक्टर और डायरेक्टर कमल सदाना की मां थीं. वही कमल सदाना, जो फिल्म ‘बेखुदी’ में काजोल के हीरो बने थे. कमल सदाना ने इस खतरनाक घटना के बारे में साल 2014 में बताया था. उनके पिता बहादुर सदाना की हत्या के बाद उस रात उनकी मां और बहन को गोली मार दी गई थी.
सईदा खान ने अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस और उनके साथ वैभव सदाना से शादी की थी. लेकिन शादी के बाद उन्होंने अभिनय (Actresses Murder) छोड़ दिया. वह बेटे कमल और एक बेटी की मां भी बनीं. कुछ साल बाद कमल सदाना के पिता ने खूब शराब पी. इधर उनके पिता ने उनकी मां कि हत्या कर दी थी. शादी कर दी थी. बहन को भी गोली मारी और कमल सदाना को भी गर्दन पर गोली मारी.

4. कृतिका चौधरी

एक्ट्रेस (Actresses Murder) कंगना रनौत की फिल्म ‘रज्जो’ में नजर आईं कृतिका चौधरी की भी हत्या हुई. घटना साल 2017 की है. तब कृतिका अपने घर में मृत मिली थी. पुलिस को पता चला कि कुछ लोगों के साथ कृतिका का झगड़ा हुआ था. कृतिका चौधरी की मौत होने के बाद उनकी लाश चार दिन तक घर रही. कमरे का एसी ऑन था, इसलिए जल्दी से बदबू बाहर नहीं निकली.
इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में पता चला कि दोनों लोग कृतिका से अपने घर पर बात कर रहे थे. उन्होंने साथ में खाना भी खाया. अचानक ही टोकने को लेकर बहस हो गई और इन्हीं के बीच एक एक्ट्रेस ने कृतिका पर हमला कर दिया और एक्ट्रेस (Actresses Murder) की मौत हो गई.

5. प्रिया राजवंश

एक्ट्रेस (Actresses Murder) प्रिया राजवंश ने देव आनंद के भाई चेतन आनंद से शादी की थी. दोनों की मुलाकात फिल्म ‘हकीकत’ के सेट पर हुई और फिर कुछ साल बाद उन्होंने शादी कर ली. चेतन आनंद की पहली शादी भी हुई थी, जिससे उनके दो बेटे हुए. लेकिन प्रिया राजवंश से प्यार हुआ तो शादी कर ली. प्रिया राजवंश और चेतन आनंद के साथ बेहद खुश थे. लेकिन 1999 में चेतन आनंद की मौत के बाद चेतन आनंद के दोनों बेटों ने दो नौकरों के साथ मिलकर प्रिया की हत्या कर दी. इस मामले में कोर्ट ने साल 2002 में चारों को सजा सुनाई थी.

यह भी पढ़ें : कौन थे बाबा सिद्दीकी? जिनकी गोली मारकर मुंबई में सरेआम हुई हत्या, सलमान से लेकर शाहरुख़ तक थे चहेते

Exit mobile version