Posted inबॉलीवुड

किसी ने पति के खाए लात-घूसे, तो दूसरी हुई पागल, बॉलीवुड की 5 एक्ट्रेसेस जो हुई घरेलू हिंसा का शिकार 

These-5-Beautiful-Bollywood-Actresses-Have-Become-Victims-Of-Domestic-Violence

3.ज़ीनत अमान (Zeenat Aman)

Zeenat Aman

ज़ीनत अमान (Zeenat Aman) 70 के दशक की बॉलीवुड (Bollywood) की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती थी। यहां तक कि 1970 में मिस एशिया पैसिफ़िक का खिताब जीतने वाली भारत की पहली महिला थी। लेकिन वह भी घरेलू हिंसा (Domestic Violence) का शिकार होने से नहीं बच पाई थीं। बता दें कि जीनत ने 1978 में संजय खान (Sanjay Khan) से शादी की थी और शादी के एक साल बाद ही उन्होंने तलाक की अर्जी दे दी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, संजय ने होटल ताज में अपनी पहली पत्नी के सामने जीनत की बेरहमी से पिटाई की इससे उनकी आंख पर चोट लग गई थी। इसके कारण वह शॉक में चली गई और उन्हें दिन में तीन बार एंटी-डिप्रेसेंट के इंजेक्शन लगाने पड़ते थे। इस हादसे के बाद दोनों का रिश्ता खत्म हो गया था।

Exit mobile version