Posted inबॉलीवुड

अपनी मर्जी से बॉलीवुड में काम करती हैं ये 5 अभिनेत्रियां, फिल्मों में काम करने से पहले रखती हैं ये शर्तें, लिस्ट में सोनाक्षी सिन्हा भी शामिल 

These-5-Beautiful-Bollywood-Actresses-Work-On-Their-Own-Terms

5.(Tamannaah Bhatia) तमन्ना भाटिया

तमन्ना भाटिया

साउथ इंडस्ट्री से बॉलीवुड (Bollywood) में एंट्री करने वाली तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उनकी खूबसूरती और एक्टिंग के लाखों लोग दीवाने हैं। लेकिन क्या आप जानते है तमन्ना ने आज तक फिल्मों में बिकिनी नहीं पहनी। तमन्ना ने अपनी फिल्म हमशक्ल को लेकर कहा था कि उन्हें ऑनस्क्रीन किस करना और बिकिनी पहनना पसंद नहीं है। तमन्ना ने कहा कि मैंने हमेशा से कहा है कि मैं बड़े पर्दे पर कभी बिकिनी नहीं पहनूंगी और न ही कोई किसिंग सीन करूंगी क्योंकि मैं ये सब करने में असहज महसूस करती हूं।

ये भी पढ़ें: रोते-रोते दूल्हे ने उठाया घूंघट, फिर लगाया गले, तो शाहरुख खान की हीरोईन माहिरा खान ने दूसरी शादी पर अल्लाह को किया याद

ये भी पढ़ें: World Cup 2023 All Captains: वर्ल्ड कप में इन 10 कप्तानों की होगी अग्नि परीक्षा, जानिए किसमें कितना है दम

Exit mobile version