Bold Webseries : आजकल लोग फिल्मों से ज्यादा वेबसीरीज देखना पसंद करते हैं. वेबसीरीज को लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखना काफी पसंद करते हैं. क्योंकि वेबसीरीज में लोगों को काफी तरीके का मसाला मिल जाता है और उनका भरपूर मनोरंजन भी हो जाता हैं. लोगों ने अब OTT प्लेटफॉर्म की ओर रुख करना शुरू किया है और अब तक इसका क्रेज बना हुआ है. और इतना ही नहीं दिनों-दिन इसका क्रेज बढ़ रहा है. अब तो कई बोल्ड वेबसीरीज (Bold Webseries) भी ओटीटी पर रिलीज होने लगी हैं.
इन Bold Webseries को देखकर खड़े हो जाएंगे रौंगटे
नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो से लेकर डिज़्नी हॉटस्टार और ऑल्ट बालाजी ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं. जिन पर हर तरह की वेब सीरीज़ (Bold Webseries) आसानी से मिल जाती हैं. इनमें से यूथ वेब शो देखना काफी पसंद किया जाता है क्योंकि उन्हें फिल्मों से कुछ अलग हटकर कंटेंट देखने को मिलता है. क्योंकि वेबसीरीज में सेंसर बोर्ड की कैंची नहीं चलती है जिसके चलते इन प्लेटफॉर्म्स पर हर तरीके का मसाला परोसा जाता हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ वेबसीरीज के बारे में जिनमें बोल्ड (Bold Webseries) सीन्स कि भरमार हैं.
1. कविता भाभी :
यह एडल्ट लोगों के बीच काफी पसंद की जाने वाली वेबसीरीज हैं. इस वेबसीरीज में कविता राधेश्याम ने लीड रोल निभाया था. इस वेबसीरीज में एडल्ट सीन इतने भर-भरकर है कि आप इसे घर वालों के साथ नहीं देख सकते हैं. हालांकि आप इसे अपने पार्टनर के साथ जरुर देख सकते हैं. इस बोल्ड वेबसीरीज (Bold Webseries) में कविता ने काफी हॉट सीन देकर सुर्खियां बटोरी थी.
2. मिर्जापुर :
मिर्जापुर वेबसीरीज भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय वेबसीरीज है. इसके अभी तक तीन सीजन आ चुके हैं. और तीनों सीजन कको दर्शकों ने काफी सराहा है. इसके पहले सीजन में बोल्ड सीन्स कि भरमार थी. वहीं दूसरे और तीसरे में भी बोल्ड सीन्स देखने को मिले थे. दर्शक इस सीरीज को काफी पसंद कर रहे हैं. इस बोल्ड वेबसीरीज (Bold Webseries) का तीसरा सीजन इसी साल आया था.
3. सेक्रेड गेम्स :
नवजुद्द्दीन सिद्दकी और पंकज त्रिपाठी कि इस वेबसीरीज में भी बोल्ड सीन्स कि भरमार थी. इसे भी आप अपने पार्टनर के साथ देखते हैं. इसमें नवजुद्द्दीन ने भी बोल्ड सीन दिए हैं. वहीं इस बोल्ड वेबसीरीज में पंकज त्रिपाठी के भी बोल्ड सीन (Bold Webseries) इसमें दर्शाए गए हैं. इस वेबसीरीज के अभी तक दो सीजन आ चुके हैं. और दोनों ही सीजन में दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया था.
4. आश्रम :
आश्रम वेबसीरीज भी बोल्ड वेबसीरीज (Bold Webseries) में गिनी जाती है. इसमें बॉबी देओल नजर आए थे. उनके साथ इसमें ईशा गुप्ता और त्रिधा चौधरी भी नजर आई थी. इस बोल्ड वेबसीरीज में एक्ट्रेसेस ने काफी बोल्ड सीन्स दिए थे. इसके चलते ये सीरीज सुर्ख़ियों में भी आ गई थी. इस वेबसीरीज में बॉबी देओल कि एक्टिंग को सराहा गया था.
5. बेकाबू :
बेकाबू वेबसीरीज भी बोल्ड वेबसीरीज (Bold Webseries) में गिनी जाती हैं. इस वेबसीरीज में प्रिया बनर्जी ने शानदार सीन्स देकर दर्शकों को अपना दीवाना बनाया था. इस वेबसीरीज को भी आप परिवार के साथ नहीं देख सकते हैं. अकेले में या अपने पार्टनर के साथ ही आप इस वेबसीरीज को देख सकते हैं. इसे आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. इसके भी तीन सीजन आ चुके हैं
यह भी पढ़ें : ओटीटी की 4 ऐसी बोल्ड वेब सीरीज, जिनके बोल्ड सीन्स देखकर छूट जाएंगे पसीने, मदहोशी में खो बैठेंगे होश