Bollywood: ऐसा कहा जाता है कि प्यार दीवाना होता है। ये ना जाति देखता है, ना रंग और न ही धर्म। सच्चा प्यार करने वाले अपने प्यार को पाने के लिए किसी भी हद तक गुजर जाते हैं। यहां तक की अपना धर्म भी बदल लेते हैं। बॉलीवुड (Bollywood) में तमाम ऐसी एक्ट्रेसेस मौजूद हैं जिन्हें अपने प्यार को पाने के लिए शादी के बाद अपना धर्म बदलना पड़ा,वहीं कुछ ने अपनी इच्छा से भी इसे बदला। तो आइये आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके असली नाम कुछ और हैं लेकिन धर्म बदलने के बाद लोग उन्हें दूसरे नाम से जानते हैं।
1.नगमा (Nagma)
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है बॉलीवुड (Bollywood) और साउथ में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकीं एक्ट्रेस नगमा (Nagma) का। नगमा ने सलमान खान (Salman Khan) के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। नगमा ने ‘सुहाग’, ‘एक रिश्ता’, ‘तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ जैसी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। उन्होंने कई साउथ की फिल्मों में भी काम किया। बता दें कि नगमा का जन्म ‘नंदिता अरविंद मोरारजी’ के रूप में हुआ था। जब उन्हें ईसाई धर्म में विश्वास होने लगा तो उन्होंने साल 2007 में बपतिस्मा ले लिया।