Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड की 5 एक्ट्रेस जिन्होंने आम लड़की की तरह रचाई शादी, न बड़ी गाड़ी, न डिजाइनर कपड़े, एक ने तो बांधी मां की सालों पुरानी धोती 

These-5-Bollywood-Actresses-Got-Married-In-A-Very-Simple-Way

4.अमृता राव (Amrita Rao)

Amrita Rao-Anmol

अमृता राव (Amrita Rao) ने बॉलीवुड (Bollywood) की कई फिल्मों में काम किया है। फिल्म विवाह में उनकी सादगी को देखकर लोगों ने उनकी काफी तारीफ की थी। वहीं असल जिंदगी में भी अमृता सादगी पसंद करती हैं। उन्होंने आरजे अनमोल से शादी की है। खास बात यह है कि उन्होंने अपनी शादी रॉयल तरीके से न करके इस्कॉन मंदिर में बहुत कम खर्च में निपटा डाली थी।

Exit mobile version