Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड की इन 5 अभिनेत्रियों का बाप और बेटे को लिए डोल चुका है मन, सरेआम कर बैठी है मोहब्बत का इजहार

These-5-Bollywood-Actresses-Have-Fallen-In-Love-With-Father-And-Son-They-Are-Openly-Expressing-Their-Love

Bollywood: बॉलीवुड में कई स्टार्स को उनसे आधी उम्र की एक्ट्रेसेस के साथ पर्दे पर इश्क लड़ाते हुए देखना कोई नई बात नहीं है। कई एक्ट्रेस उनसे आधी उम्र की हसीनाओं के साथ इश्क लड़ाते हैं तो वहीं आगे चलकर उनके बेटे भी उन्हीं हीरोइनों के साथ बतौर हीरो रोमांस करते नजर आते हैं। आज हम आपको बॉलीवुड (Bollywood) की 5 ऐसी एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पर्दे पर बाप और बेटे के साथ इश्क लड़ा चुकी हैं।

1.श्रीदेवी

Sridevi

बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस श्रीदेवी को हिंदी सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार ऐसे ही नहीं कहा जाता था। उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से सालों तक फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया। उन्होंने फिल्म नाकाबंदी में धर्मेंद्र के साथ काम किया और फिर उनके बेटे सनी देओल के साथ चालबाज, निगाहें, राम अवतार जैसी फिल्मों में रोमांस करती नजर आई थीं।

2.माधुरी दीक्षित

Madhuri Dixit

बॉलीवुड (Bollywood) की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने अपने करियर की शुरुआत में फिल्म दयावान में विनोद खन्ना के साथ फिल्म दयावान में काम किया था। इस फिल्म में दोनों के हॉट इंटीमेट सीन्स को आज भी याद किया जाता है। विनोद की हीरोइन बनने के बाद माधुरी ने उनके बेटे अक्षय खन्ना के साथ फिल्म मोहब्बत में रोमांस किया था।

3.अमृता सिंह

Amrita Singh

बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस अमृता सिंह सनी देओल की फिल्म बेताब में उनकी प्रेमिका के किरदार में नज़र आई थीं, लेकिन आगे चलकर उन्हें सनी के पिता धर्मेंद्र की प्रेमिका बनने का भी मौका मिला। फिल्म सच्चाई की ताकत में अमृता ने धर्मेंद्र की हीरोइन का किरदार निभाया था।

4.डिंपल कपाड़िया

Dimple Kapadia

बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया फिल्मों में न सिर्फ धर्मेंद्र और सनी देओल की प्रेमिका बनीं, बल्कि वो विनोद और अक्षय खन्ना की हीरोइन भी बनीं। डिपंल ने धर्मेंद्र के साथ फिल्म बंटवारा, शहजादे की तो वहीं सनी के साथ अर्जुन, गुनाह, आग का गोला जैसी फिल्मों में इश्क फरमाया। वहीं विनोद खन्ना के साथ डिंपल ने खून का कर्ज, इंसाफ जैसी फिल्मों की तो उनके बेटे के साथ दिल चाहता है में नजर आई थीं।

5.हेमा मालिनी

Hema Malini

बॉलीवुड (Bollywood) की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने अपनी पहली हिंदी फिल्म सपनों का सौदागर में राज कपूर के साथ रोमांस किया था। इसके बाद हेमा ने राज कपूर के बेटे रणधीर कपूर के साथ हाथ की सफाई और ऋषि कपूर के साथ एक चादर मैली सी में नजर आई थीं।

ये भी पढ़ें: ‘कजरा रे’ गाने की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के करीब आ गए थे अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय, लेकिन इस एक्टर की वजह से टूटा रिश्ता

Rohit Sharma से भी बेहतर ओपनर को नहीं मिल रही टीम इंडिया में जगह, घरेलू क्रिकेट में लगा रहा शतकों की झड़ी

Exit mobile version