Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेस एक नहीं बल्कि चार-चार बार रचा चुकी हैं ब्याह, एक ने तो बुढ़ापे की दहलीज पर की दूसरी शादी 

These-5-Bollywood-Actresses-Have-Married-Four-Times

3.नीना गुप्ता (Neena Gupta)

Neena Gupta

बॉलीवुड (Bollywood) की उम्दा एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने भी दो बार शादी की है। नीना की पहली शादी उन्होंने अपने मास्टर्स के दौरान अमलान कुसुम घोष से की थी, हालांकि बाद में नीना का नाम क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) के साथ जुड़ा और उन्होंने बिना शादी के ही बेटी मसाबा को जन्म दिया। लेकिन ये रिश्ता भी ज्यादा नहीं चल सका। इसके बाद नीना ने साल 2008 में चार्टर्ड अकाउंटेंट विवेक मेहरा (Vivek Mehra) से शादी कर ली।

Exit mobile version