Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड की ये 5 एक्ट्रेसेस जो बच्चों को गोद लेकर कम उम्र में ही बन गई मां, इनमें से एक ने तो 34 बच्चियों को लिया गोद, नाम जानकर उड़ जाएंगे होश 

These-5-Bollywood-Actresses-Who-Adopted-Children-And-Became-Mothers-At-A-Young-Age

2.रवीना टंडन (Raveena Tondon)

Raveena Tondon

90 के दशक की बॉलीवुड (Bollywood) की फेमस एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tondon) ने भी बच्चे को गोद लेने का फैसला बहुत कम उम्र में लिया था। रवीना ने 1995 में दो बेटियों छाया 11 साल और 8 साल की पूजा को गोद लिया था। इस दौरान रवीना सिर्फ 21 साल की थी। रवीना ने 2004 में बिजनेसमैन अनिल थडानी (Anil Thadani) से शादी की थी। शादी के बाद रवीना का एक बेटा और बेटी भी हैं। रवीना अपनी गोद ली हुई बेटियों की शादी भी कर चुकी हैं और वो दादी भी बन चुकी हैं। रवीना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरा जन्म मां बनने के लिए ही हुआ है। जब मैं अपनी मां के साथ अनाथालय जाती थी और बच्चों को देखती थी तो मैं हमेशा से ही एक बच्चे को घर लाना चाहती थी।

Exit mobile version