3.प्रीति जिंटा (Preity Zinta)
बॉलीवुड (Bollywood) की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने एक- दो नहीं बल्कि 34 लड़कियों को गोद लिया है। प्रीति ने साल 2009 में 34 लड़कियों को गोद लिया था। ये सभी लड़कियां ऋषिकेश के एक अनाथालय में रहती हैं। तब से लेकर अब तक प्रीति उन लड़कियों की पढ़ाई से लेकर हर तरह की जरूरतों से जुड़ी जिम्मेदारी उठा रही हैंं। प्रीति साल में दो बार बच्चियों से मिलने ऋषिकेश जरूर जाती हैं। प्रीति ने साल 2008 में नेस वाडिया (Ness Wadia) से शादी की थी। जिसके बाद वह सेरोगेसी की मदद से दो जुड़वा बच्चों की मां बनी हैं। फिलहाल वह बॉलीवुड (Bollywood) से दूर हैं।